उत्तरकाशी. हर्षिल के बाद अब यमुना घाटी में अस्थायी झील बन गई है. अस्थायी झील बनने से कई होटल, मकान, स्कूल और पुल डूब गए हैं. यमुनोत्री राजमार्ग के स्याना चट्टी कस्बे में ये अस्थायी झील बन गई है. जिससे आसपास के गांवों पर भी खतरा मंडरा रहा है. ये स्थाई झील 500 मीटर लंबी और 300 मीटर चौड़ी है.

स्थिति को देखते हुए सीएम धामी ने निर्देश दिए हैं. उन्होंने हर परिवार को सुरक्षित जगह पर पहुंचाने के लिए निर्देशित किया है. हालांकि मौके पर जिला प्रशासन की टीमें हालात पर नजर बनाए हुए है. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमों मौके पर मौजदू हैं. 150 लोगों को प्रशासन ने सुरक्षित जगह पर पहुंचा भी दिया है. डीएम आपदा भी कंट्रोल रूम से स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें : जनपदों के पास पर्याप्त धनराशि उपलब्ध है, इसे हर हाल में समय पर खर्च किया जाए- सीएम

स्यानाचट्टी में हालात बिगड़े हुए हैं. झील में पानी बढ़ने से गांव में पानी भर गया है. कुपड़ा खड्ड में मलबा और बड़े पत्थर आ गए हैं. पत्थर आने से झील का जलस्तर बढ़ गया है. स्यानाचट्टी में घरों, होटलों में पानी घुसा हुआ है.