UP News. उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है, जिससे कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश ने लोगों को बेहाल कर दिया है.
गोरखपुर-बस्ती मंडल में बारिश के कारण तीन लोगों की जान गई. वहीं आकाशीय बिजली गिरने से छह लोग भी अपनी जान गंवा चुके हैं. नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई गांव पानी में डूब गए हैं. यूपी में बूढ़ी, राप्ति, कूडा, घोरही, बानगंगा और तेलार जैसी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
इन नदियों का बढ़ा जलस्तर
बारिश से हालात और गंभीर हो गए हैं. गोरखपुर में सरयू, राप्ती, कुआनो और रोहिन नदियों का जलस्तर भी बढ़ा है. बस्ती, आजमगढ़, कानपुर, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, अयोध्या, मुरादाबाद, सोनभद्र, चंदौली और भदोही सहित कई जिलों में भारी बारिश जारी है.
इसे भी पढ़ें – 50 करोड़ चोरी मामला : पूर्व IAS पर आरोप लगाने वाले दंपति ने सार्वजनिक रुप से मांगी माफी, X पर पोस्ट कर लिखी ये बात
यहां भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने यूपी के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसमें अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, कौशांबी, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, वाराणसी, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, संत कबीर नगर, गाजीपुर, जौनपुर, भदोही, चंदौली, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, बाराबंकी, रायबरेली, बहराइच और श्रावस्ती शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक