दिल्ली के लाजपत नगर के सेंट्रल मार्केट में कपड़ा कारोबारी कुलदीप सेवानी की पत्नी और बेटे की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार यह पूरा हत्याकांड मात्र 43 हजार रुपये के लिए किया गया है। मामले में आरोपी नौकर मुकेश को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी नौकर मुकेश ने कारोबारी की पत्नी रुचिका सेवानी से कुछ महीने पहले 43 हजार रुपये उधार लिए थे। साथ में उसने दो मोबाइल फोन भी लिए थे। पुलिस को ये पता नहीं है कि फोन उसने कैसे लिए। वह फोन चुराकर ले गया था या फिर रूचिका ने उसे दिए थे।
नए अध्यक्ष को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच भाजपा को मिल सकती है पहली महिला अध्यक्ष, जानिए कौन-कौन हैं कतार में…
छुट्टी मारने पर लगाई डांट तो ब्लेड से काटा मां-बेटे का गला
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार मुकेश चार दिन से उनके यहां ड्यूटी पर नहीं आ रहा था। इस बात पर मालकिन रुचिका ने उसे काफी डांट दिया था और उसे कहा था कि वह उससे पैसे लेकर रहेगी। इस बात पर मुकेश इस कदर नाराज हो गया कि उसने मालकिन रुचिका की हत्या करने की ठान ली। इसके लिए उसने अमर कॉलोनी से आरी में लगने वाला धारदार ब्लेड ले लिया था। साजिश के तहत वह बुधवार शाम सात बजे मालकिन के घर पहुंचा।
Pigeon Feeding Ban in Mumbai: मुंबई में कबूतरों को दाना डालने पर सख्ती शुरू, कबूतरखानों को तुरंत बंद करने के आदेश
80 फीसदी काट दी थी गर्दन
पुलिस अधिकारियों के अनुसार शुरूआती जांच में ये बात सामने आई है कि जब वह घर में घुसा तो रुचिका ने उसे फिर डांट दिया था। इसके बाद उसने पहले मालकिन की हत्या की। पुलिस अधिकारियों के अनुसार उसने रूचिका की गर्दन करीब 80 फीसदी काट दी थी। गर्दन में सिर्फ हड्डी ही बिना कटी बची थी। वहीं उसके बेटे की गर्दन उसे करीब 50 फीसदी काट दी। कुलदीप की बेटी भी है जो जम्मू कश्मीर में पढ़ती है।
रूस ने अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को मान्यता दी, ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश
घर में काफी दे रहा
पुलिस अधिकारियों के अनुसार वारदात के बाद वह पीड़ित परिवार के घर में काफी देर रहा। उसने बाथरूम में अपने हाथ-पैर और मुंह धोया। कपड़ों पर खून के धब्बे धोए। इसके बाद वह घर से निकल कर सीधे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन गया था।
‘मैं नहीं सीखूंगा मराठी, क्या करना है बोल…,’ हिंदी-मराठी भाषा विवाद में कूदे दिग्गज इन्वेस्टर सुशील केडिया, राज ठाकरे को दिया ओपन चैलेंज
फुटेज में कुछ ले जाता हुआ दिखाई दिया
पुलिस अधिकारियों के अनुसार पीड़ित परिवार ने आस-पास की सीसीटीवी फुटेज देखी तो आरोपी हाथ में कुछ ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। शुरूआत में ये लगा कि वह घर से नकदी आदि कुछ लूटकर ले गया है। मगर जब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो आरोपी के हाथ में रूमाल दिखाई दिया। ये रूमाल उसने हाथ में पकड़ रखा था।
30,000 फीट की ऊंचाई पर ढिशूम-ढिशूम; फ्लाइट में भारतीय पैसेंजर और अमेरिकी यात्री के बीच हुई खतरनाक लड़ाई, खूब चले थप्पड़ और मुक्के, देखें वीडियो
वारदात के बाद मोबाइल बंद कर लिया था
प्राथमिक जांच के दौरान पुलिस को आरोपी मुकेश का मोबाइल पुलिस ने बंद पाया। जबकि सीसीटीवी फुटेज में वह अंतिम बार घर में आते हुए और निकलते हुए दिखाई दिया था। पुलिस मुकेश की जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह अमर कॉलोनी में दो भाइयों व पिता के साथ रहता है। पुलिस टीम अमर कॉलोनी पहुंची, तो पता चला कि मुकेश वहां से फरार है। पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस की मदद से आरोपी की जानकार जुटाई। पुलिस को पता चला कि आरोपी नई दिल्ली से बिहार जाने वाली ट्रेन में बैठा है। उसकी ट्रेन का पता लगाकर संबंधित रेलवे स्टेशनों पर उसकी जीआरपी व आरपीएफ को उसकी लोकेशन बताई। इसके बाद आरोपी को आरपीएफ व जीआरपी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।
हनीमून पर निकले पति ने पत्नी को चलती ट्रेन से फेंका ; सोनम-राजा जैसी शंकर-खुशबू की कहानी… लेकिन यहां पति निकला ‘बेवफा’
शवों को देखकर कुलदीप व पुलिसकर्मियों का दिल कांपा
आरोपी नौकर ने जिस तरह से रुचिका व उसके बेटे की हत्या की है उस हिसाब से उसने कसाई को भी पीछे छोड़ दिया। ऐसा लगता है कि रुचिका ने उसका विरोध किया और घर में इधर-उधर भागी। मगर आरोपी ने आरी जैसे धारदार ब्लेड से रुचिका की गर्दन रेत दी। इसके बाद उसने कृष का गला कटा। शवों को देखकर कुलदीप व वहां पहुंचे पुलिसकर्मियों का कलेजा कांप गया।
सब-लेफ्टिनेंट आस्था पुनिया बनीं नौसेना की पहली महिला फाइटर पायलट, उड़ाएंगी ये घातक लड़ाकू विमान
शवों तक नहीं पहुंच पाया कुलदीप
पीड़ित परिवार के घर में चारों तरफ खून ही ही खून बिखरा हुआ था। पीडि़त परिवार से कुलदीप ही घर के अंदर घुस पाया, मगर वह भी शवों तक नहीं पहुंच पाया। आरोपी ने गर्दन इतनी बुरी तरह कांटी हुई कि पत्नी व बेटे का शव देखकर कुलदीप नीचे गिर पड़ा और बिलख-बिलख कर रोने लगा। पुलिस ने जैसे-जैसे कुलदीप को बाहर निकाला। इसके बाद कुलदीप के परिवार का कोई भी सदस्य अंदर नहीं घुस पाया।
अहमदाबाद एअर इंडिया प्लेन क्रैश; मुआवजे को लेकर मृतकों के परिवार ने लगाए गंभीर आरोप, Air India की आई सफाई
दिल्ली पुलिस की टीम लेने गई है
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त हेमंत विहार ने बताया कि जांच में पता लगा कि आरोपी बिहार का रहने वाला है और वह भागकर बिहार जाएगा। उन्होंने बताया कि एक पुलिस टीम ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, दूसरी ने आनंद विहार और तीसरी टीम ने निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी की। बिहार की ज्यादातर ट्रेन यहीं ये चलती हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर वह सीसीटीवी फुटेज में जाता हुई दिखाई दे गया। इसके बाद जीआरपी को सर्तक किया गया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक