Big News. माफिया अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है. आयकर विभाग की बेनामी संपत्ति जांच शाखा को जांच में पता चला है कि माफिया अतीक ने अपने साथ काम करने वाले करीबी के वाॅचमैन के नाम पर 10 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति खरीदी थी.
खुलासा होने के बाद आयकर विभाग की बेनामी जांच शाखा ने कुर्की का आदेश जारी कर दिया है. मोहम्मद अशरफ अतीक अहमद का करीबी और दाहिना हाथ माना जाता था. मोहम्मद अशरक के चौकीदार के रूप में सूरज पाल काम करते थे, उनके नाम पर ही अतीक अहमद ने करोड़ों के संपत्तियां खरीदी थी. सूरज पाल बीपीएल कार्ड धारक हैं. उनके नाम पर प्रयागराज में अगल-अलग गांवों में 10 करोड़ से अधिक की कीमत के प्लाट मौजूद हैं. आयकर अधिकारियों को ये भी पता चला है कि सूरज पाल ने पिछले कुछ हफ्तों में करोड़ों की कीमत वाली लगभग 42 ऐसी जमीनों का निपटारा किया था.
इसे भी पढ़ें – अतीक के नाबालिग बेटों से SC के वकील ने की मुलाकात, बाल सुधार गृह में मिलने वाली सुविधाओं की ली जानकारी
जांच में ये भी सामने आया है कि सूरज पाल ने नियमित रूप से आईटी रिटर्न दाखिल किया और संपत्तियों के किराए से अपनी आय दिखाई. इससे पहले भी जांच के दौरान पुलिस को पता चला था कि अतीक अहमद ने तहसील सदर के कटहुला गौसपुर गांव में एक गरीब आदमी के नाम से 23 हजार 447 वर्ग मीटर जमीन खरीदी थी. मौजूदा समय में माफिया अतीक की बेनामी संपत्ति की कीमत 12 करोड़ 42 लाख 69 हजार है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक