यूपी के बुलंदशहर जिले में गांव बराल के 4 मंदिरों में देव प्रतिमाओं को खंडित करने के मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। बराल निवासी हरीश शर्मा, शिवम, केशव और अजय ने तोड़ी मूर्तियां थी। मुख्य आरोपी हरीश के घेर में शराब पीने के बाद मंदिरों में की तोड़फोड़ गई थी।
चार मंदिरों की 17 देव प्रतिमाओं को खंडित किया गया था। गुलावठी पुलिस ने किया आरोपी हरीश, शिवम, केशव और अजय को गिरफ्तारी के बाद प्रेस कान्फ्रेस की। घटना के पीछे क्या मंशा रही, इसकी जांच कर रही पुलिस। फिलहाल सभी चारो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
हिंदू एक्शन आर्मी के अध्यक्ष अमित तोमर ने बताया कि गांव में 100 साल से भी पुराना मंदिर है. गुरुवार सुबह जब श्रद्धालु पूजा करने पहुंचे तो, चार मंदिरों में देव प्रतिमाओं को खंडित देख सन्न रह गए. इसके बाद मौके पर ग्रामीणों और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता की भीड़ लग गयी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक