प्रदीप मिश्रा, कवर्धा. कवर्धा से भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा ने ग्राम कटंगीकला के जिन लोगों को वन अधिकार पट्टाधारी होने के नाम प्रस्तुत कर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने का आरोप लगाया था. जिसका कांग्रेस ने खुलासा कर दिया है. कांग्रेस का कहना है कि, वे सभी भाजपा के कार्यकर्ता थे. कटंगीकला के वन अधिकार पट्टाधारियों ने मीडिया के सामने बताया कि, किसी भी वन अधिकारी, कर्मचारी ने कांग्रेस को वोट देने की बात नहीं कही है. इस पूरे मामले का खुलासा होने के बाद भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा कटघरे में है. कांग्रेस ने कहा है कि, जनसमर्थन ना मिलने से विजय शर्मा नए-नए षड्यंत्र रच रहे हैं, लेकिन सच्चाई सामने आने से उनकी पोल खुल गई है.
कटंगीकला के 13 पट्टाधारियों के नाम
ईश्वरलाल नेताम, सतरोहन धुर्वे, लालदास मानिक पुरी, ज्ञानसीह मेरावी, ललिया मरकाम, रूखमणी मेरावी, उत्तरा बाई मेरावी, सवली धुर्वे, रामजी धुर्वे, रामचन्द धुर्वे, बृजलाल धुर्वे, चैती बाई मानिकपुरी, कचरी बाई नेताम इन 13 लोगों में एक ही परिवार के कई सदस्य शमिल है. इन पट्टाधारियों ने कांग्रेस भवन में कांग्रेस पदाधिकारियों और नेताओं की उपस्थिति में मीडिया को बाताया कि, हम लोगों के नाम पर फर्जी हस्ताक्षार कर निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की गई है. शिकायती आवेदन में साफ देखा जा सकता है कि, लालदास, ईश्वर, रूखमणी, बृजलाल, ललिया के नाम पर हस्ताक्षर में एक ही व्यक्ति की राइटिंग है.
इन पट्टाधारियों ने बताया कि, कटंगीकला के वन अधिकार पट्टाधारियों के वन विभाग कर्मचारी को खेती संबंधी जानकारी लेने के लिए बुलाया था. उनसे पूछा गया कि, वन पट्टा भूमि पर चना की फसल उगा सकते हैं कि नहीं ? इस पर वन कर्मचारी और अधिकारी ने हमें बताया गया कि, वन पट्टा भूमि पर चना की फसल बो सकते हैं. किसी भी वन अधिकारी, कर्मचारी चुनाव में वोट संबंधी बात नहीं की.
कांग्रेस हुई आक्रामक
कटंगीकला के वन अधिकार पट्टाधरियों के खुलासा करने के बाद कांग्रेस आक्रामक हो गई है. छत्तीसगढ़ क्रेड़ा सदस्य कन्हैया अग्रवाल, कवर्धा शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजू तिवारी, लोहारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामचरण पटेल, कवर्धा कृषि मंडी उपाध्यक्ष चोवाराम साहू, कवर्धा नगर पालिका परिषद के पार्षद मोहित माहेशवरी, कवर्धा शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानू मनोत दुबे सीमा अगम अनंत ने कहा कि, भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा कांग्रेस पार्टी की मजबूती से विचलित हो गए हैं. विजय शर्मा अपनी चिर-परिचित शैली के अनुरूप षड़यत्र रचने का कार्य कर रहे हैं. जिन भाजपा कार्यकर्ताओं को पट्टाधारी बताते हुए सामने लाया गया था, उनके नाम पर वनअधिकार पट्टा नहीं है. कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अकबर को कवर्धा की जनता का अपार स्नेह और आर्शीवाद प्राप्त है. विकास कार्य कराना मोहम्मद अकबर शैली है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें