शिवम मिश्रा,रायपुर। बेमेतरा कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी के रायपुर स्थित सरकारी आवास में हुई लाखों की चोरी पुलिस ने खुलासा कर दिया है. दो शातिर चोर गर्लफ्रेंड के साथ कोलकाता एयरपोर्ट पर पकड़े गए हैं. पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. चोरी करने के बाद आरोपी ज्वेलरी को लेकर फ्लाइट से कोलकाता रवाना हो गए थे. एसएसपी आरिफ शेख ने कोलकाता पुलिस को फोन पर इस घटना की सूचना दी. जिसके बाद कोलकाता पुलिस कोलकाता एयरपोर्ट में चैकिंग के दौरान दोनों आरोपी को पकड़ा है. रायपुर पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर दोनों आरोपी को रायपुर लेकर आई है.

रायपुर पुलिस ने प्रेस कॉंफ्रेंस करते हुए बताया कि 29 अक्टूबर को चोरी होने के बाद सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. आरोपी मास्टर माइंड अखिलेश बंगोलिया और ओमप्रकाश यादव कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी के सरकारी घर में ज्वेलरी चोरी कर फ्लाइट से कोलकाता भाग गए थे. जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले और मुखबिरों की सूचना के आधार पर कार्रवाई शुरु की. इस दौरान पता चला कि आरोपी कोलकाता रवाना हो गए हैं. कोलकाता एयपोर्ट पर सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

कोलकाता में गिरफ्तार किए जाने के बाद रायपुर पुलिस कोलकाता जाकर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लेकर आ गई है. पूछताछ में दोनों आरोपी ने घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया है. उनके बताए अनुसार पुलिस ने उनके पास से चोरी की गई ज्वेलरी और मशरुका बरामद कर लिया है. एसएसपी आरिफ शेख ने शहर में हुए दो नकबजनी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों को आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद एक विशेष टीम गठित कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

आरोपियों के कब्जे से चोरी एक सोने का मंगलसूत्र एवं कान के झूमके वजनी लगभग 10 तोले का, पांच सोने की चौन वजनी करीबन 5 तोला, सोने की लाकेट पाच नग वजनी करीबन 4 तोला, सोने के सिक्के वजनी करीबन 10 तोला, कोमती करीबन 6 लाख, चांदी का 06 जोडो पायल, चांदी के कटोरी चम्मच प्लेट तथा 6 सिक्के जिसम भगवान लक्ष्मी गणेश की मूति बनी हुई वजनी करीबन 10 तोला कोमती 40 हजार, नगदी रकम लगभग 20 हजार, बच्चा के केयर टेकर ऋतु बरिहा के अपेक्स बैंक का एटीएम कार्ड, एवं एक पुराना मोबाइल फोन वन प्लस कंपनी कीमती करीबन 12 हजार कुल जुमला कोमती 6 लाख 72 हजार रुपये.

इसके अलावा 1 नेकलेस सोने का वजनी 12 ग्राम कीमती 23000, 1 मांग टीका सोने का वजनी 6 ग्राम कीमती 13000, 1 नथ सोने का वजनी 5 ग्राम कीमती 13000, 1 जोडी चांदी का पायल वजनी 35 तोला कीमती 10000, 1 मोबाईल फोन ओप्पो कपनी का कीमती 7000, 1 लैपटाप एचपी कंपनी का कीमती 15000, एक लेडीस पर्स, 1 जेबीएल कंपनी का हेडफोन कीमती 5000 रूपय जुमला कीमती लगभग 7 लाख 58 हजार रूपये जब्त किया है.पुलिस ने दोनों आरोपी को अखिलेश बंगोलिया और ओमप्रकाश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.