ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart दोनों पर ही सेल चल रही है. दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर कुछ खास डील्स मिल रही हैं, जिनका फायदा उठाकर आप सस्ते में स्मार्टफोन्स, टैबलेट और लैपटॉप समेत दूसरे प्रोडक्ट्स को खरीद सकेंगे. Amazon पर 2 मई से सेल शुरू हुई है, जो 7 मई तक चलेगी. इस सेल का फायदा उठाकर आप OnePlus Pad को सस्ते में खरीद सकते हैं. अगर आप एक प्रीमियम टैबलेट का एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो इसे ट्राई कर सकते हैं. कंपनी ने इसे पिछले साल लॉन्च किया था. आइए जानते हैं OnePlus Pad की डिटेल्स.
इस सेल में 30,000 रुपये से कम में मिल रहा OnePlus Pad
वनप्लस का सबसे पहला टैबलेट मॉडल OnePlus Pad इस समय सेल में भारी छूट के साथ मिल रहा है. बता दें कि लॉन्च के समय इसके 8GB+128GB मॉडल की कीमत 37,999 रुपये और 12GB+256GB मॉडल की कीमत 39,999 रुपये है.
Amazon Sale में OnePlus Pad का 8GB मॉडल 33,999 रुपये में मिल रहा है. इस पर 2000 का कूपन ऑफर है, जिससे इसकी कीमत 31,999 रुपये हो जाती है. जबकि ICICI Bank Credit Card Non-EMI ट्रांजैक्शन पर 3000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा, जिसे इसकी प्रभावी कीमत 28,999 रुपये रह जाएगी. यानी दोनों ऑफर का लाभ लेकर आप इसे लॉन्च प्राइस से पूरे 9,000 रुपये कम में अपना बना सकते हैं.
वनप्लस पैड की स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus Pad 7:5 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है. यह 2800 × 2000 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 11.61 इंच डिस्प्ले सपोर्ट करता है जो एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है. स्क्रीन पर एचडीआर 10+, 500निट्स ब्राइटनेस और 296पीपीआई जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. इस टैबलेट डिवाईस की मोटाई महज 6.54एमएम है तथा इसका वज़न 552ग्राम है.
वनप्लस पैड स्टाईलिश होने के साथ ही पावर भी बनाया गया है. इस टैबलेट में 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 9000 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.05गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है. यह डिवाईस 12 जीबी रैम मैमोरी सपोर्ट करता है जो LPDDR5 RAM तकनीक पर काम करती है. वहीं साथ ही वनप्लस पैड में UFS 3.1 Storage दी गई है. यह वनप्लस टैबलेट लेटेस्ट एंड्रॉयड ओएस 13 पर पेश किया गया है.
फोटोग्राफी के लिए वनप्लस पैड के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह टैबलेट डिवाईस 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है. इस टैबलेट में ईआईएस स्टेबजाइज़ेशन फीचर दिया गया है वहीं रियर कैमरा में 4के वीडियो तथा फ्रंट कैमरा में 1080पी वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है. पावर बैकअप के लिए OnePlus Pad को 9,510एमएएच की तगड़ी बैटरी से लैस किया गया है. वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसे 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है.