अगर आप आने वाले वक्त में एप्पल आईफोन 14 (apple iphone 14) को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक काफी अच्छी खबर है. आईफोन 14 आपको काफी सस्ते प्राइस में मिल सकता है. अलग अलग ई-कॉमर्स साइट पर आईफोन 14 पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. भारत में आईफोन 14 की कीमत 79,900 रुपये तय की गई है. पर चल रहे डिस्काउंट ऑफर्स में आपको यह फोन बेहद ही कम कीमत पर मिल सकता है. ऐसे में आइये जानते हैं इस फोन पर चल रहे डिस्काउंट ऑफर से जुड़ी तमाम डिटेल्स के बारे में.
Amazon पर iPhone 14 डिस्काउंट
आईफोन 14 (iphone 14) के बेस वेरियंट की कीमत 79,900 रुपये है, लेकिन इस फोन को अमेजन पर डिस्काउंट के साथ 71,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. वहीं ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर अतिरिक्त 4000 रुपये की तत्काल छूट भी मिलेगी, जिससे कीमत घटकर 66,999 रुपये हो जाएगी. ग्राहक अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर 22,688 रुपये तक की अतिरिक्त बचत भी कर सकते हैं.
Flipkart पर iPhone 14 डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट की बात करें तो यहां पर आईफोन 14 की कीमत 69,999 रुपये पर मिल रहा है. अगर आप इसके लिए HDFC बैंक के डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो इस पर आपको 4,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा. जिसके बाद फ्लिपकार्ट पर इस फोन की कीमत 65,999 रुपये हो जाती है. साथ ही एक्चेंज ऑफर में आप इस फोन पर मैक्सिमम 29,250 रुपये तक का डिस्काउंट भी हासिल कर सकते हैं.
Croma पर iPhone 14 डिस्काउंट
रिटेल स्टोर क्रोमा पर आईफोन को 71,999 रुपये में बेचा जा रहा है. वहीं फोन के साथ एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 4000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. यानी डिस्काउंट के साथ आईफोन 14 को 67,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है.
Vijay Sales पर कितना है iPhone 14
विजय सेल्स पर आईफोन 14 की कीमत 70,990 रुपये है. HDFC बैंक के कार्ड पर आपको 4,000 रुपये तक का कैशबैक मिल जाएगा. जिसके बाद इस फोन की कीमत 66,990 रुपये हो जाएगी.
Apple Store पर इतने में मिल रहा iPhone 14
एपल स्टोर पर आईफोन की कीमत 79,900 रुपये है। वहीं ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर 4000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा. यानी डिस्काउंट के साथ आईफोन 14 को 74,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
iPhone 14 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
इसमें 6.1 इंच की Super Retina XDR OLED दी गई है. फोन iOS 16 पर काम करता है। इसमें हैक्सा कोर Apple A15 Bionic (5 nm) दिया गया है. फोन 6GB RAM/128GB, 6GB RAM/256GB और 6GB RAM/512GB ओपशंस में आता है. फोन के रियर पर f/1.5 अपर्चर के साथ 12MP का पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12MP का दूसरा कैमरा दिया गया है. फ्रंट में f/1.9 अपर्चर के साथ 12MP का कैमरा दिया गया है. कंपनी के अनुसार, फोन 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक