Bihar Crime: बिहार के गोपालगंज से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जिससे पूरे इलाके में भय का माहौल उत्पन्न हो गया। पूरा मामला कटेया थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव की है, जहां अनिल कुशवाहा नाम के एक युवक का शव संदिग्ध हालत में खेत से बरामद हुआ। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद आरोपियों ने युवक का शव खेत में फेंक दिया।
पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई देने की मांग की है। पुलिस ने मामले में एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
हर एंगल से जांच कर रही पुलिस
मृतक के परिजनों का आरोप है कि गिरफ्तार आरोपी ने ही अनिल कुशवाहा को फोन कर घर से बाहर बुलाया और फिर उसकी हत्या कर दी। परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।
ये भी पढ़ें- सुपौल से चौंकाने वाली खबर: कढ़ाई में मुंह के बल मिली जीविका दीदी की लाश, किराए के कमरे में अकेले रहती थी मृतका
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


