Aurangabad News: बिहार के औरंगाबाद में देवकली डैम से एक अज्ञात युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। पूरा मामला कासमा थाना क्षेत्र का है, जहां कल गुरुवार की शाम स्थानीय लोगों ने डैम में एक अज्ञात शव को तैरता हुए देखा, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को डैम से बाहर निकाला और मामले की छानबीन में जुट गई।
शव की पहचान करने में जुटी पुलिस
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक के मौत की असली वजह का पता चल सकेगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए आसपास के गांवों से संपर्क किया जा रहा है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
घटना पर थानाध्यक्ष का बयान
कासमा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि, बुधवार शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि देवकली डैम के पानी में एक युवक का शव तैर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया गया। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर किसी भी तरह के जख्म या चोट के स्पष्ट निशान नहीं पाए गए हैं।
ये भी पढ़ें- पटना में मेडिकल स्टोर से बड़ी चोरी: कंबल की आड़ में शटर काट कैश उड़ाया, CCTV में वारदात कैद, पुलिस जांच में जुटी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


