रायपुर। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया (pl punia) 4 बजे रायपुर से दिल्ली रवाना होने वाले थे, लेकिन पुनिया के अचानक एयरपोर्ट से विधानसभा लौटने से सियासी चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. अब आगे इस मामले में क्या होने वाला है? विधायक बृहस्पत सिंह (Brihaspat Singh) ने मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उसी मसले पर विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कक्ष में चर्चा की जा रही है. बंद कमरे में गुफ्तगू करने के लिए विधायक बृहस्पत सिंह, चिंतामणि महाराज और मंत्री टीएस सिंहदेव को भी बुलाया गया है.
पीएल पुनिया ने विधायक बृहस्पति सिंह और चिंतामणि महाराज से अकेले में चर्चा कर ली है. इसके बाद मंत्री टीएस सिंहदेव से पीएल पुनिया की बंद कमरे में बातचीत जारी है. बृहस्पति सिंह के आरोपों को लेकर अलग-अलग चर्चा हो रही. डैमेज कंट्रोल की कवायद मानी जा रही है. हमला कराए जाने के आरोप पर यह चर्चा की जा रही है.
बता दें कि विधायक कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह के काफिले पर 24 जुलाई की रात हमला हुआ था. जिसके बाद 25 जुलाई को उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर मंत्री टीएस सिंहदेव पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि मुझे जान का खतरा है. मुझ पर हमले के पीछे मंत्री टीएस सिंहदेव का हाथ है. महाराजा हैं मेरी हत्या करा सकते हैं. हत्या कराने से अगर सिंहदेव मुख्यमंत्री बन सकते हैं तो उन्हें ये पद मुबारक़ हो. मंत्री सिंहदेव कांग्रेस विधायकों का अपमान करते हैं. उन्होंने कहा था कि ऐसे मंत्री को पद पर रहने का अधिकार नहीं है. हालांकि विधायक की बैठक के बाद मंत्री टीएस सिंहदेव और विधायक बृहस्पत सिंह एक साथ नजर आए थे.
इस पर मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा था कि अभी ज्यादा कुछ कहना सही नहीं होगा. ऐसा उन्होंने भावनाओं में आकर कह दिया होगा. मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि सरगुजा के लोग जानते हैं, क्या कैसे रहे हैं. जनता मुझे जानती है. उन्होंने कहा कि हो सकता है बृहस्पति सिंह को मुझसे नाराजगी हो. बाबा लोगों के लिए जो मदद कर सकते हैं, वो करते रहेंगे. सब समय के हिसाब से देखें. कोई भी बात सामने आती है, तो उसका निराकरण भी होता है. पुनिया जो कहेंगे वही होगा. मुझे दिल्ली में कहा जाएगा, तो वहां भी बताउंगा. मैं इस मसले पर ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक