कुंदन कुमार/पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में आने की चर्चा जोरों पर है. जदयू के नेताओं ने इससे पहले भी कई बार पोस्टर लगाकर निशांत कुमार से सक्रिय राजनीति में आने की मांग की थी और जिस तरह से इस बार मुख्यमंत्री आवास में होली मिलन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार सक्रिय नजर आए. अब उसको लेकर भी राजधानी के सड़कों पर जदयू के कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगा करके उन्हें धन्यवाद दिया है. 

कार्यकर्ताओं से मिल रहे थे निशांत 

जदयू के कार्यकर्ताओं का कहना था कि हम लोगों की मांग को निशांत जी ने पूरा कर दिया है. जदयू के कार्यकर्ता वरुण कुमार सिंह ने कहा कि हम लोग शुरू से यह मांग कर रहे थे कि निशांत जी सक्रिय राजनीति में भाग ले और जिस तरह का माहौल इस बार मुख्यमंत्री आवास में दिखा. निशांत कुमार खुद कार्यकर्ताओं से मिल रहे थे. 

‘पसंद करने लगी है बिहार की जनता’

जदयू के बड़े नेताओं से उन्होंने मुलाकात की है और होली खेले हैं. इससे स्पष्ट है कि निशांत कुमार अब बिहार के राजनीति में दिलचस्पी लेने लगे हैं और हम लोगों की जो मांग थी, उसको स्वीकार कर लिया है. इसीलिए मैं इसको लेकर निशांत कुमार को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं. वह सक्रिय राजनीति में बिहार में आ गए हैं और बिहार की जनता भी उन्हें पसंद करने लगी है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: खुशबू की पढ़ाई के सपने को पूरा करेंगे शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कहा- ‘मन लगा कर पढ़ो’