लक्षिका साहू, रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम के आठवें संस्करण में छत्तीसगढ़ से राजधानी रायपुर की छात्रा युक्तामुखी साहू शामिल हुई. उन्होंने पीएम मोदी से परीक्षा को लेकर सवाल भी किए. युक्तामुखी ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत करते हुए अपना अनुभव साझा किया.

युक्तामुखी साहू ने बताया कि उसने कभी सोचा नहीं था कि प्रधानमंत्री से मिलने का कभी मौका मिलेगा. ये उसके लिए कभी न भूल पाने वाला अनुभव है. छात्रों के साथ पीएम मोदी ने पूरे एक घंटे तक बातचीत की. कार्यक्रम में देश के सभी राज्यों से कुल 36 विद्यार्थी शामिल हुए थे.

युक्तामुखी और मोदी के बीच का संवाद

युक्तामुखी- उम्मीद के मुताबिक नतीजे न मिलने पर नेगेटिविटी को मैनेज कैसे करें‌?

पीएम मोदी- ये आप खुद सोचती हैं या कोई और कहते हैं?

युक्तामुखी – बोर्ड में 95% लाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन 93% ही आया. इसके चलते वो काफी हताश हो गई थी. जितना परसेंटेज आने थे वो नहीं आए इसलिए सोच नेगेटिव हो गई.

पीएम मोदी – मैं इसे सक्सेस मानता हूं. टारगेट ऐसा बनाओ जो पहुंच में हो, लेकिन पकड़ में न हो. अगली बार 97 टारगेट रखोगी तो 95 लेकर आओगे. गर्व इस बात का है कि आपने टारगेट ही 95 सेट किया. एक ही चीज को आप अलग तरह से देखिए.

पीएम का जवाब सुनकर सोचने का नजरिया बदल गया : युक्तामुखी

युक्तामुखी ने बताया कि मेरे सवाल पर पीएम के जवाब सुनकर सोचने का नजरिया ही बदल गया. पीएम मोदी हर सवाल का जवाब कहानियों के जरिये देते थे, जो उनके अनुभव से प्रेरित होता था. सही समय पर जिस मोटिवेशन की जरूरत थी वो मुझे मिला है. उन्होंने कहा कि मैंने अपना एक्सपीरियंस अपने दोस्तों को बताया और स्कूल के स्टेज में भी मैंने सबके के सामने बात की. मुझे बेहद अच्छा लग रहा है. मैं आगे अपने लक्ष्य के प्रति सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ूंगी.

सीएम साय के साथ युक्तामुखी ने सुना कार्यक्रम का प्रसारण

बता दें कि युक्तामुखी साहू रायपुर के मायाराम सुरजन हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा है, जिनका चयन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम के लिए हुआ था. यह कार्यक्रम 27 जनवरी को दिल्ली में आयोजित थी, जिसमें युक्ता ने पीएम मोदी से सवाल पूछा था. इस चर्चा में देशभर के 5 करोड़ लोगों ने सहभागिता ली, जिसमें छत्तीसगढ़ सबसे आगे रहा. यहां से 20 लाख बच्चों ने परीक्षा पे चर्चा में सहभागिता ली. वहीं छत्तीसगढ़ के कुल 9 बच्चों के सवाल पीएम मोदी तक पहुंचे. आज राजधानी के डीडी ऑडिटोरियम में “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम के प्रसारण के दौरान सीएम विष्णुदेव साय के साथ युक्तामुखी साहू भी मौजूद रहीं, जहां सीएम से भी उन्होंने अपने अनुभव साझा किए.