रायपुर। देश के मशहूर गांधीवादियों का आज रायपुर में जमावड़ा और चर्चा हुई. मौका था आज के माहौल में गांधी की शांति की अवधारणा को समझने और उसकी संभावनाओं पर चर्चा करने का. इस विषय पर हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, जबकि कार्यक्रम में मुख्य वक्ता गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष कुमार प्रशांत थे.
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अहिंसा गांधी से पहले भी था. उन्होंने कहा कि बुद्ध की अहिंसा उनके शिष्यों के ज़रिए आगे बढ़ी लेकिन गांधी ने अहिंसा की ताकत को पहचाना. गांधी ने अहिंसा का लोकव्यापीकरण किया. उन्होंने कहा कि गांधी ने अहिंसा की खोज संघर्ष के लिए ही नहीं किया, बल्कि उसे जिया.
गांधी ने कहा कि हिंसा से जीता तो जा सकता है, लेकिन शांति की स्थापना नहीं की जा सकती. भूपेश बघेल ने कहा कि गांधी ने आज़ादी के साथ उन लोगों की लड़ाई लड़ी, जो वंचित, शोषित और दलित थे. वे स्त्री अधिकारों और अस्पृश्यता के खिलाफ लड़े. भूपेश बघेल ने कहा कि गांधी ने किसानों और मेहनतकशों के साथ लड़कर उन्हें सम्मान दिलाया.
भूपेश बघेल ने कहा कि उन्हीं के अनुरूप छत्त्तीसगढ़ सरकार ग्राम सुराजी लेकर आई है. उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को गोबर से बिजली बनाने की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य में अब केवल उद्योगपति का ही पावर प्लांट नहीं होगा, बल्कि गांव के गौठान का भी बिजली प्लांट होगा. उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव क्यों सरसो तेल बेचेगा, गांव का हमारा किसान सरसों तेल बेचेगा.
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कुमार प्रशांत ने कहा कि वे सोचते हैं कि गांधी से ज़्यादा शांति पैदा करने वाला कोई व्यक्ति नहीं था ? वे जहां भी गए, अशांति पैदा की। जेल गये, धाराएं लगी, लाठियां चलीं. इस अशांति से उन्होंने शांति पैदा की. कुमार प्रशांत ने कहा कि गांधी की शांति और हमारी शांति में फ़र्क है. गांधी की शांति मरे हुए लोगों की शांति नहीं है. ज़िंदा रहने वाले लोगों की शांति है. शांति की खोज करने वालों की शांति है. गांधी की शांति एक चुनौती भरी जिंदगी है. उन्होंने कहा की पूरी दुनिया में लोग सड़कों पर हैं. वे अपने लिए इज़्ज़त की ज़िंदगी और ईमान की रोटी चाहते हैं. क्या ये मांग पूरी नही हो सकती.
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एकता परिषद के संस्थापक राजगोपाल पीवी ने कहा कि जिस तरह आन्दोलन करने वालों को अहिंसक होना चाहिए. उसी तरह सरकार को भी अहिंसक होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी योजना के लिए एक लेंस अहिंसा का रखना चाहिए कि किसी योजना से हिंसा फैलेगी या अहिंसा. उन्होंने पुलिस की हिंसा खत्म करने की मांग की.
कार्यक्रम में प्रदेश के वरिष्ठ गांधीवादी बालचंद कछवाहा ने एक गांधी गीत गाया. कार्यक्रम का संचालन गौतम बंधोपाध्याय ने किया. कार्यक्रम का आयोजन गांधी विचार फाउंडेशन, अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन और न्यू नैरेटिव फाउंडेशन ने मिलकर किया.
इसे भी पढ़ें ः BIG NEWS: खंडवा सीट पर टिकट के लिए बीजेपी में फंसा पेंच, हर्षवर्धन और अर्चना चिटनिस की लड़ाई ने बिगाड़ा खेल, अब किसे होगा फायद!
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक