रायपुर। विधानसभा में शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अजय चंद्राकर ने जमकर सरकार पर निशाना साधा. भाजपा सदस्य की टिप्पणी पर सदन में हंगामा मच गया. सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य आमने-सामने हो गए. भारी हंगामे के बीच सदन की कार्रवाई 5 मिनट स्थगित करनी पड़ी.

अजय चंद्राकर ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि चंपारन का गौरव इस सरकार ने ख़त्म कर दिया. राजिम को भी राम वन पथ गमन बना दिया. एक इंटरव्यू में मुख्यमंत्री ने हनुमान जी को एंग्री बर्ड बना दिया. अरण्य कांड में राम दस साल छत्तीसगढ़ में थे. मारीच जैसे राक्षसों समेत दस हज़ार की सेना को नष्ट किया था. चार महीने बाक़ी हैं. ये लोग भी नष्ट होंगे.

उन्होंने कहा कि रामभक्ति अचानक जगी है. रामवन गमन पथ को लेकर कहा कि हमने बीजेपी से मुद्दा छीन लिया. एक साल में चार बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कराई गई. रामलला कैसे दिखेंगे देशभर में इसकी प्रतियोगिता हो रही है. यदि इनकी भक्ति होती तो शिवरीनारायण में एक प्रतिमा लगाई जाती. एक संदर्भ ग्रंथ मुझे दिखा दें कि माता कौशल्या चन्द्रखुरी में पैदा हुई थी. कौशल्या माता छत्तीसगढ़ की थी, लेकिन चन्द्रखुरी की नहीं थी.

भाजपा विधायक ने कहा कि इस सरकार का संवैधानिक संस्थाओं में विश्वास नहीं है. राज्य में एकल नाटक चल रहा है. मंत्री सोचते हैं कि उनका कोई रोल है तो वह ग़लत हैं. लाठी हिलाने वाले लोग सोच रहे हैं कि वह मंत्री हैं. इतिहास में पहली बार हुआ कि एक भी बजट सत्र पूरा नहीं चला. चावल घोटाले मामले में आसंदी ने रिपोर्ट रखे जाने का निर्देश दिया था, लेकिन रिपोर्ट नहीं रखी गई. मैं वहां होता तो एजी को बुलाकर कटघरे में खड़ा कर देता.

चंद्राकर ने कहा कि 2023-24 में राज्यपाल के अभिभाषण में मुख्यमंत्री ने सिंचाई रक़बा बढ़ने की बाद कही थी. हक़ीक़त ये है कि इसमें कमी आई है. विधानसभा को गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जातिवाद के मामले का मैं अपने दल के भीतर ही विरोध करता हूं. सदन में उमेश पटेल को लेकर मेरे अपशब्दों पर मैंने खेद जता दिया था. अमरजीत भगत ने अजय चंद्राकर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इनकी भाषा सड़क छाप की तरह है.

अजय चंद्राकर ने कहा कि विशेषाधिकार कोडिफ़ाइड नहीं है. संवैधानिक संस्थाओं के साथ भी प्रदर्शन किया जा सकता है. छन्नी साहू के साथ दुर्व्यवहार होगा, लेकिन ये कोडिफ़ाइड नहीं होगा, लेकिन एक मंत्री ये कहे कि बड़ा नेता बनना है, तो कलेक्टर-एसपी का कॉलर पकड़ो कहने वाला मामला कोडिफ़ाइड होना चाहिए. विधायक एक सरकारी कर्मचारी को थप्पड़ मार दे, ये कोडिफ़ाईड होना चाहिए. कांग्रेस का विधायक होने की वजह से कोडिफ़ाइड ना किया जाये ये ठीक नहीं है.

उन्होंने कहा कि 2018 में 14 हज़ार रुपये प्रति व्यक्ति कर्ज था, आज 27 हज़ार रुपये प्रति व्यक्ति कर्ज है. राज्य का कर्ज एक लाख करोड़ से ज्यादा का हो गया है. फ्रीबीस की योजना कांग्रेस की देन है. कामराज ने तमिलनाडु में सबसे पहले फ्रीबीस स्कीम लाई. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने नार्थ में फ्रीबीस लागू किया. फ्रीबीस वाली सरकार केंद्र सरकार से पैसे मांग रही है. फ्रीबीस वाले राज्यों में वेतन देने तक के लाले पड़ गये हैं.

चंद्राकर ने कहा कि ये देश और प्रदेश सबका है. छत्तीसगढ़ी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के क्या-क्या प्रयास किए हैं. पीएससी की परीक्षा में पूछा गया कि राउत नाचा आदिवासी संस्कृति का अध्यक्ष है. राउत नाचा कब से आदिवासी संस्कृति का हिस्सा कब से हो गया. भ्रष्टाचार के आरोप की जांच चल रहे सचिव को नियम विरूद्ध पीएससी का अध्यक्ष बनाया गया.

अजय चंद्राकर की टिप्पणी पर सदन में हंगामा मच गया. मंत्री शिव डहरिया और अजय चंद्राकर के बीच तीखी बहस हुई. इसके साथ सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच भारी हंगामा हुआ, जिसकी वजह से सदन की कार्रवाई 5 मिनट स्थगित कर दी गई. सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर शिवरतन शर्मा और बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हर विषय को जाति से जोड़ना ग़लत है. एक ही व्यक्ति द्वारा बार-बार हर विषय को जाति से जोड़ना गलत है. क्या उन्हें इसकी छूट दे दी गई है.

बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि लैंगिक समानता क्या होती है, ये बस्तर ने दुनिया को सिखाया. दंतेवाड़ा की फागुन होली पंद्रह दिनों तक खेली जाने वाली होली है. श्यामा स्वप्न छत्तीसगढ़ी का पहला फ़ेंटेसी उपन्यास है, क्या इसे कोई जानता है. संस्कृति सिर्फ़ लट्टू चलाने तक नहीं है. ये परंपरा का हिस्सा है.