रायपुर. कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा लगातार जारी है. जिसमें अब मंत्री अमर अग्रवाल के बाद संसदीय कार्यमंत्री अजय चंद्राकर ने मोर्चा संभाला है. अजय चंद्राकर ने कहा कि ये कांग्रेस की अकर्मण्यता का अविश्वास प्रस्ताव है.
अविश्वास रखते हुए आप नैतिक रूप से चुनाव हार चुके हैं. चंद्राकर ने आगे कहा  क्या अब राजनीतिक घटनाक्रमों, प्रशासनिक घटनाक्रमों को लेकर अब न्यायालय में जाएंगे?

सर्किट की भूमिका में नेता प्रतिपक्ष.. 

आगे अजय चंद्राकर ने चुटीले अंदाज में कहा  संजू फ़िल्म लगी है. राजकुमार हिरानी की. उन्होंने ही मुन्नाभाई एमबीबीएस बनाई थी, उसमें एक सर्किट था. नेता प्रतिपक्ष मुझे आज सर्किट की भूमिका में नजर आ रहे हैं.नेता प्रतिपक्ष की भूमिका स्पोर्ट्सपर्सन की बना दी है. किसके सामने आपकी बोलती बंद हो गई ये पीढियां देखेगी. आप एक बंधक बनकर रह गए.

यह भी पढ़ें :अविश्वास प्रस्ताव पर मंत्री अमर अग्रवाल बोले- नेता प्रतिपक्ष से ये गलती कैसी हो गई, जबकि वो पढ़ते-लिखते हैं…?

गरीबों का उन्नमूलन तो नहीं हुआ लेकिन कांग्रेस का अवमूल्यन हो गया…

चंद्राकर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आरोप पत्र में लिखा गया कि मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता खत्म हो गई है?  कांग्रेस के सरकार में प्रति हजार में 300 महिलाएं मरती थी. रमन सरकार में यह आकंड़ा नीचे आ गया. शिशु मृत्यु दर क्या था? किसने मना किया था आप छत्तीसगढ़ में मेडिकल कॉलेज नही खुलवाए. छत्तीसगढ़ से 100 डॉक्टर निकलेंगे. तब वक़्त बताएगा. 56 फीसदी लोग टीका लगाते थे.आज 80 फीसदी लोग टीका लगाते है. क्यों ये व्यवस्था खड़ी नहीं की गई थी?

कांग्रेस में एक-दो ऐसे नेता पैदा हो गए हैं, जो अपने आपको बड़ा नेता मानते है? इन्हें मानसिक रोग है. मुख्यमंत्री जी ने ऐसे लोगों के इलाज के लिए सेन्द्री में व्यवस्था की है. किसने मना किया था छत्तीसगढ़ को स्वच्छ मत कीजिये? आज 3800 करोड़ रुपया छत्तीसगढ़ को स्वच्छ करने के लिए है. ये पार्टी गरीबी उन्नमूलन के नाम पर चुनाव लड़ती रही, गरीबों का उन्नमूलन तो नहीं हुआ लेकिन कांग्रेस का अवमूल्यन हो गया.

यह भी पढ़ें :आपका अविश्वास प्रस्ताव पोंगरी बनाने से ज्यादा कुछ नहीं है, छत्तीसगढ़ की जनता हमारे साथ – बृजमोहन अग्रवाल

 ये लोग करते हैं राष्ट्रविरोधी ताकतों के समर्थन मेंं बात..

अजय चंद्राकर ने तीखा हमला करते हुए कहा कि  कांग्रेस के शासन में एक भी योजना बता दे कि पंचायतों के विकास के लिए बनाई हो तो मैं अपना भाषण यही रोक दूंगा. पेसा के प्रकाशन के बाद 1996 से 2003 तक कांग्रेस सत्ता में रही लेकिन क्या किया? पेसा का पत्थलगड़ी से कोई संबंध नहीं है. ये लोग राष्ट्रविरोधी ताकतों के समर्थन में बात करते हैं. छत्तीसगढ़ के संवेदनशील क्षेत्र में आपके मुख्यमंत्री रविशंकर शुक्ला ने धर्मांतरण रोकने कानून बनाया. पुलिस के बारे में सदस्यों ने खूब कहा. कांग्रेस की सरकार में पुलिस के सारे पद समाप्त कर दिए गये थे क्योंकि दक्षिण के रास्ते इन्हें अपने मित्रों को एंट्री देनी थी.  चिटफंड कंपनी के बारे में बोल रहे थे. हमने उसके लिए कानून बनाया.

अजय चंद्राकर ने भूपेश से कहा आप तैयार रहिए मेरा और आपका सामना होने वाला है..

अजय चंद्राकर ने आगे कहा आप 5 क्विंटल धान पानी में डुबाकर खरीदते थे. आप बोनस की बात करते हैं केवल 14 15 में बोनस नहीं दिया गया. उस साल कर्ज माफी की गई थी. धान खरीदी में सहकारी समितियों को क्षतिपूर्ति राशि देते हैं. ब्याज अनुदान 791 करोड़ रुपए दे चुके हैं. एलाइड सेक्टर में भी ब्याज दर 3 परसेंट तक ले आए हैं. इस साल 9 लाख 60 हजार करोड़ रुपए किसानों को ऋण दिया गया है. देश जब आजादी की 75वी वर्षगांठ मनाएगा किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाएगी.

यह भी पढ़ें :विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सत्यनाराण शर्मा ने सरकार की खामियां गिनाते हुए कहा…

अजय चंद्राकर ने जब आंकड़े देते हुए कहा कि आप सूचना के अधिकार के तहत जानकारी ले सकते हैं. तब भूपेश बघेल ने कहा कि ये सदन की अवमानना है. हम सदन के माध्यम से जानकारी लेते देते हैं. चंद्राकर ने कहा कि आप को कब से सदन में विश्वास होने लगा है आप तो कोर्ट की तरफ भागते हो.

भूपेश बघेल ने कहा कि की आप हमेशा सदन और अदालत की अवमानना करते हैं. अजय चंद्राकर ने कहा कि आपका और मेरा सामना होने वाला है आप तैयार रहिए. आपने राजनांदगांव में जाकर मेरे बारे में जो कहा है उसमें पत्रकार का बयान हो चुका है. आपको पता चल जाएगा.

राम रावण युद्ध होगा शुरू..

संसदीय मंत्री ने कहा कि एक बड़ा संकल्प ये है कि छत्तीसगढ़ में नेशनल गेम्स हो, इसके लिए काम कर रहे हैं. स्वास्थ्य सेवा आपके कार्यकाल में ध्वस्त हुआ था. हमने ठीक किया है. नेता प्रतिपक्ष बहुत सज्जन आदमी हैं वे किसी के बंधक नही हो सकते लेकिन दबाव से उबर नहीं पा रहे हैं. उनको बंधक बना दिया गया है. कुछ लोग भ्रम में है कि वे सबसे उपर हैं उन पर कुछ नहीं हो सकता उनका इलाज सिर्फ सेंदरी में हो सकता है. मनुष्य जीवन दुर्लभ होता है प्रदेश की जनता से कहना चाहता हूं कि कांग्रेसी बनकर उसे बर्बाद मत करो. प्रदेश रमन प्रभाव में है. भाजपा ही जीतेगा रमन सिंह ही जीतेंगें. मेरे भाषण के बाद राम रावण युद्ध शुरू होगा और राम की ही जीत होगी.