शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र की कार्यवाही जारी है। सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा हो रही है। इस बीच कांग्रेस ने कहा कि जमीन पर बजट नहीं दिखता है। सरकार काम नहीं कर रही है। वहीं कांग्रेस विधायक ने कहा कि सरकार केंचुआ तक खा गई।
एमपी विधानसभा शीतकालीन सत्र का बुधवार को तीसरा दिन है। सदन में आज भी जमकर हंगामा हुआ। अनुपूरक बजट पर चर्चा जारी है। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि जमीन पर बजट नहीं दिखता है, सरकार काम ही नहीं कर रही है। किसी भी बजट में भी अल्पसंख्यक को न्याय नहीं मिला, अभी भी नहीं है, वक्फ बोर्ड, मदरसों को कुछ नहीं मिला। अल्पसंख्यकों को क्यों अछूता अलग माना जाता है।
मसूद ने कहा कि हम लोग भी इसी देश इसी प्रदेश में रहते है, सरकार को समझना चाहिए। भेदभाव की स्थिति अच्छी नहीं है। भोपाल मास्टर प्लान नहीं आ रहा है, बैठक की जाती है, लेकिन अमल नहीं होता है। भोपाल में जब लोग बाहर से आते हैं तो हम शर्म महसूस करते हैं। कहां है विकास..बाहर अन्य प्रदेशों की राजधानी को देखिए। बजट बढ़ाएं कोई दिक्कत नहीं..लेकिन विकास करें, शहरों की स्थिति में सुधार हो।
कांग्रेस विधायक के बयान पर सत्ता पक्ष ने किया हंगामा
वहीं कांग्रेस विधायक फुंदेलाल मार्को ने बाबा साहब अंबेडकर का मुद्दा उठाया। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्वाइंट ऑफ ऑर्डर, की विधायक के बयान को कार्यवाही से हटाने की मांग की। इस पर गुस्साए विधायक मार्को ने कहा कि यदि मेरे विषय को कार्यवाही से हटाया तो मैं सदन से बाहर चला जाऊंगा। फुंदेलाल ने कहा कि 2003 के बाद से सरकार लगातार भ्रष्टाचार करती जा रही है। जैविक खाद तो खा गए, खाद का केंचुआ तक सप्लाई नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि सरकार केंचुआ तक खा गई।
अनुपूरक बजट पर चर्चा
मध्यप्रदेश विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा शुरू हो गई। कल दूसरे दिन मंगलवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 2024-2025 के लिए 22 हजार 460 करोड़ का सप्लीमेंट्री बजट पेश किया था। बजट पर चर्चा के लिए 4 घंटे का समय निर्धारित किया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक