रायपुर– एक दिवसीय ‘आनंद साहित्य मड़ई’ का आयोजन शनिवार को आनंद समाज वाचनालय में रायपुर स्मार्ट सिटी द्वारा किया जा रहा है. कार्यक्रम तीन सत्रों में आयोजित की जाएगी. प्रथम सत्र में कहानियां पुस्तक से ई-बुक तक पर चर्चा की जाएगी. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के महाअधिवक्ता व गांधीवादी चिंतक कनक तिवारी, विशिष्ट अतिथि के रूप में रूपवाणी के निदेशक व्योमेश शुक्ल व केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी के सदस्य शामिल होंगे.

द्वितीय सत्र में ‘छत्तीसगढ़ में रंगमंच-कल आज और कल’ विषय पर रायपुर के वरिष्ठ रंगमंच कलाकारों की परिचर्चा होगी, जिसमें मिर्जा मसूद, अख्तर अली, राजकमल नायक, राकेश तिवारी व जलील रिज़वी शामिल होंगे.

तृतीय सत्र में युवाओं के मार्गदर्शन के लिए ‘सुनो अपने दिल की’ विषय पर परिचर्चा आयोजित है. इस सत्र में पद्मश्री अनूप रंजन पाण्डेय, डॉ.सुधीर शर्मा, पद्मश्री अनुज शर्मा, जया जादवानी बतौर विशेषज्ञ उपस्थित होंगे. साथ ही तेज साहू द्वारा छत्तीसगढ़ी कहानियों की प्रस्तुति दी जाएगी. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के दिव्यांग छात्रों की संगीतमय प्रस्तुति के बाद साहित्य मड़ई का समापन होगा.