नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन से गुजर रहे देश में अब अब अनलॉक-3 को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. सभी इस बात को लेकर कयास लगा रहे हैं कि क्या स्कूल, ट्रेन से लेकर जिम और सिनेमा हॉल में आखिर किसे खोला जाएगा और किसे पहले की ही तरह बंद रखा जाएगा. 

बता दें कि अनलॉक-2 31 जुलाई को खत्म हो रहा है. इसके बाद से शुरू होने वाले अनलॉक-3 में सिनेमाघरोंमल्टीप्लेक्स को खोलने को लेकर चर्चा जोरों पर है. जानकारों के अनुसार, सिनेमाघरों मालिकों की ओर से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तक बात पहुंचाई गई है, जिसके बाद मंत्रालय ने इस संबंध में गृह मंत्रालय से चर्चा की है.

प्रस्ताव के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए शुरूआती दौर में गिनती के सिनेमाघरों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शोज दिखाने की छूट देने की बात कही गई है. इसके बाद की स्थिति को देखते हुए आगे बढ़ाने या घटाने के संबंध में निर्णय लिया जा सकता है.

सिनेमाघरों की तरह जिम को लेकर भी बात सामने आ रही है, लंबे समय से जिम के बंद रहने से बहुत से ट्रेनर के लिए आर्थिक परेशानी हो गई है. यहां भी तमाम नियमों का पालन करते हुए जिम संचालकों को जिम खोलने देने की इजाजत देने की बात कही जा रही है.

इसके अलावा स्कूल और रेलवे को लेकर भी अनलॉक 3 की ओर लोगों की निगाहें है. लेकिन जिस तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या दिनोदिन बढ़ती जा रही है, उससे लग रहा है कि स्कूल और ट्रेन को लेकर सरकार किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं उठाना चाहेगी.