रायपुर। मेरा जीवन राम के आदर्शों को समर्पित है. मैं बचपन से ही भगवान के ऊपर भरोसा करता हूं. रामजी ने पिता के लिए वनवास काटे थे. राम का अनुसरण करने वाले धन्य हो जाते हैं. हमें राम के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. यह बात मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अयोध्या में रामलला में प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर News 24 MP-Chhattisgarh और लल्लूराम डॉट कॉम के संपादकीय सलाहकार संदीप अखिल से ‘रामकाज’ पर चर्चा के दौरान कही.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कहा की प्रभुश्री राम ने समरसता और सद्भाव का संदेश दिया. मेरा जीवन राम के आदर्शों को समर्पित है. राम के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए. सभी को, खासतौर से युवाओं को रामचरित मानस जरूर पढ़ना चाहिए. राम का चरित्र अपनाने के लिए है. हमारा अभिवादन ही राम-राम है. 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र करते हुए कहा कि इस दिन सालों का इंतजार खत्म हुआ. 22 जनवरी सनातनियों के लिए बड़ा दिन है.

देखिए वीडियो –