जांजगीर-चांपा. जिला जेल में बंद 20 से अधिक कैदियों को आज पेट दर्द, सिरदर्द और उल्टी होने से हड़कंप मच गया. जेल अधीक्षक ने सभी बंदियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

दरअसल, कैदियों की तबीयत दूषित भोजन से बिगड़ने की आंशका जताई जा रही है. लेकिन जेल प्रबंधन की ओर से अधिकारिक बयान नहीं आया है. जेलर ने बताया कि पीड़ित सभी बंदियों को जिला अस्पताल में दाखिल करा दिया है.

आपको बता दें कि आठ मार्च को जिला न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उदयलक्ष्मी सिंह परमार ने जांजगीर जेल का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान बंदियों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता में कमी मिली थी. साथ ही जेल में अन्य खामियां उजागर हुई थी.

निरीक्षण के बाद भोजन की गुणवत्ता पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए जेल अधीक्षक को निर्देश दिया था कि निर्धारित मानक के अनुसार और गुणवत्तायुक्त भोजन बंदियों को उपलब्ध कराया जाए. इसके बावजूद भोजन की गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ. नतीजन बंदी बीमार पड़ गए.