कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में रेलवे टीटीई (TTE) द्वारा सोशल मीडिया ग्रुप में भगवान शंकर को लेकर एक अभद्र पोस्ट का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत सत्य सनातनी सोशल एकाउंट के जरिये रेलवे मिनिस्ट्री, DRM झांसी से की गई है।

जबलपुर में जंगलराज ! बदमाशों ने फिर की घर पर बमबाजी, वारदात CCVT कैमरे में कैद, 1 दिन पहले भी हुई थी घटना

लालाराम मीणा ग्वालियर में TTE के पद पर कार्यरत

दरअसल ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर लालाराम मीणा TTE के पद पर कार्यरत हैं, उनके द्वारा एक व्हाट्सएप ग्रुप में भगवान शंकर को लेकर एक समाचार पोस्ट किया, जिस पर लालाराम ने अभद्र टिप्पणी की। ग्रुप का स्क्रीनशॉट एक्स अकाउंट पर सत्य सनातनी द्वारा पोस्ट किया गया, जिसमें रेल मंत्री सहित डीआरएम को टैग करते हुए लिखा गया की “ये महोदय टीटीई के पद पर ग्वालियर में पदस्थ हैं, नाम है लालाराम मीणा, जो भगवान पर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए पोस्ट कर रहे हैं। कृपया मामले को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करें”।

ग्रुप में माफी मांगी और पोस्ट को किया डिलीट

बहरहाल शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डीआरएम ने इस मामले पर जवाब दिया है। उनके द्वारा सीनियर डीसीएम को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया है। वहीं फोन पर हुई चर्चा में लालाराम मीणा का कहना है कि ग्रुप एक हंसी मजाक के लिए बना है, इस दौरान गलती से उनसे वो टिप्पणी पोस्ट हुई थी। उनका धार्मिक भावना आहत करने का कोई इरादा नहीं था, फिर भी लोगों की आस्था को देखते हुए ग्रुप में माफी भी मांगी और पोस्ट को डिलीट भी किया है। फिलहाल लालाराम मीणा को DRM ने झांसी तलब कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H