जालंधर. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की पुलिस ने जालंधर में फिल्मी अंदाज में दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। जेतापुर थाने के स्टेशन प्रभारी (SHO) और उनकी टीम ने एक हफ्ते तक भेष बदलकर निगरानी की और आखिरकार दो फरार तस्करों को धर दबोचा।
इस दौरान SHO रिक्शा चालक बनकर इलाके में घूमे, जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी गन्ने का रस बेचने का नाटक करता रहा।
दरअसल, 30 मई को खरगोन पुलिस ने दो हथियार तस्करों, वीरपाल सिंह और जगविंदर सिंह, को गैर-कानूनी देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया था। लेकिन उसी रात दोनों आरोपी जेतापुर थाने से फरार हो गए। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए SP ने एक विशेष जांच दल (SIT) गठित किया।

जांच में पता चला कि दोनों तस्कर आगरा-मुंबई हाईवे से होते हुए एक ट्रक में सवार होकर पंजाब भाग गए थे। सूचना के आधार पर खरगोन पुलिस की एक टीम जालंधर पहुंची। यहां एक टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर तलाशी शुरू की, जबकि दूसरी टीम ने भेष बदलकर आरोपियों की रेकी की। SHO ने रिक्शा चालक का भेष धारण किया और इलाके पर नजर रखी, वहीं एक अन्य पुलिसकर्मी गन्ने का रस बेचने के बहाने निगरानी करता रहा।
- CG Crime News : सड़क किनारे राजमिस्त्री की मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी
 - न कपड़ा और न ही पेपर… राजा रघुवंशी की हत्या के बाद खुद सोनम रघुवंशी ने इस चीज से पोंछा था हथियार पर लगा खून, सिहरा देगी मेघालय हनीमून मर्डर की क्राइम कहानी
 - अनंत सिंह का प्रचार कर बुरे फंस गए ललन सिंह, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, 24 घंटे में देना होगा जवाब
 - अंधविश्वास के चलते खतरे में पड़ गई जान: सांप काटने पर महिला को अस्पताल के बजाय झाड़-फूंक के लिए ले गए परिजन, हालत बिगड़ी तो डॉक्टरों ने लौटाई जिंदगी
 - खुशियों के बीच मौत का कोहरामः बहन की शादी के बीच भाई ने लगाई फांसी, मचा गया हड़कंप, फिर रातों-रात…
 

