जालंधर. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की पुलिस ने जालंधर में फिल्मी अंदाज में दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। जेतापुर थाने के स्टेशन प्रभारी (SHO) और उनकी टीम ने एक हफ्ते तक भेष बदलकर निगरानी की और आखिरकार दो फरार तस्करों को धर दबोचा।
इस दौरान SHO रिक्शा चालक बनकर इलाके में घूमे, जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी गन्ने का रस बेचने का नाटक करता रहा।
दरअसल, 30 मई को खरगोन पुलिस ने दो हथियार तस्करों, वीरपाल सिंह और जगविंदर सिंह, को गैर-कानूनी देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया था। लेकिन उसी रात दोनों आरोपी जेतापुर थाने से फरार हो गए। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए SP ने एक विशेष जांच दल (SIT) गठित किया।

जांच में पता चला कि दोनों तस्कर आगरा-मुंबई हाईवे से होते हुए एक ट्रक में सवार होकर पंजाब भाग गए थे। सूचना के आधार पर खरगोन पुलिस की एक टीम जालंधर पहुंची। यहां एक टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर तलाशी शुरू की, जबकि दूसरी टीम ने भेष बदलकर आरोपियों की रेकी की। SHO ने रिक्शा चालक का भेष धारण किया और इलाके पर नजर रखी, वहीं एक अन्य पुलिसकर्मी गन्ने का रस बेचने के बहाने निगरानी करता रहा।
- ‘समुद्र प्रताप’: भारत का पहला स्वदेशी प्रदूषण नियंत्रण पोत कमीशन, आधुनिक हथियार से भी लैस
- AUS vs ENG 5th Test: Joe Root ने कर डाला ये बड़ा करिश्मा, अब सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से इतने रन दूर
- रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल : बिल अटकाकर ठेकेदार से मांगी रिश्वत, पैसा लेते कैमरे में कैद हुए SDO
- भाजपा नेता की दबंगई! लाइसेंसी रिवॉल्वर से युवक की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस
- देश की सबसे बड़ी माइनिंग कंपनी ला रही है 1,071 करोड़ रुपये का IPO, जानिए निवेश से पहले की डिटेल्स


