जालंधर. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की पुलिस ने जालंधर में फिल्मी अंदाज में दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। जेतापुर थाने के स्टेशन प्रभारी (SHO) और उनकी टीम ने एक हफ्ते तक भेष बदलकर निगरानी की और आखिरकार दो फरार तस्करों को धर दबोचा।
इस दौरान SHO रिक्शा चालक बनकर इलाके में घूमे, जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी गन्ने का रस बेचने का नाटक करता रहा।
दरअसल, 30 मई को खरगोन पुलिस ने दो हथियार तस्करों, वीरपाल सिंह और जगविंदर सिंह, को गैर-कानूनी देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया था। लेकिन उसी रात दोनों आरोपी जेतापुर थाने से फरार हो गए। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए SP ने एक विशेष जांच दल (SIT) गठित किया।

जांच में पता चला कि दोनों तस्कर आगरा-मुंबई हाईवे से होते हुए एक ट्रक में सवार होकर पंजाब भाग गए थे। सूचना के आधार पर खरगोन पुलिस की एक टीम जालंधर पहुंची। यहां एक टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर तलाशी शुरू की, जबकि दूसरी टीम ने भेष बदलकर आरोपियों की रेकी की। SHO ने रिक्शा चालक का भेष धारण किया और इलाके पर नजर रखी, वहीं एक अन्य पुलिसकर्मी गन्ने का रस बेचने के बहाने निगरानी करता रहा।
- रायपुर पुलिस कमिश्नरेट का बड़ा फैसला : रोलिंग पेपर और गोगो स्मोकिंग कोन की बिक्री पर प्रतिबंध, 29 मार्च तक लागू रहेगा आदेश
- SIR प्रक्रिया में बड़ा झोलझाल : सरपंच के नाम से वर्षों पुराने मतदाताओं के नाम काटने की लगी अर्जी, सरपंच ने कहा- मेरे नाम का किया जा रहा दुरुपयोग, SDM-तहसीलदार को सौंपा गया ग्राम पंचायत का प्रस्ताव
- तंत्र-मंत्र और इत्र से हिप्नोटाइज की कोशिश: स्कूली छात्राओं का पीछा कर मंत्र पढ़ता था ये शख्स, बैग से मिला कुछ ऐसा कि हैरान रह गई पुलिस, बोला- लड़कियों को…
- MP के इन अस्पतालों पर मंडराया खतरा: इस सर्टिफिकेट के बिना नहीं कर सकेंगे ‘आयुष्मान योजना’ से इलाज, दायरे से बाहर हुए तो मरीजों की जेब होगी ढीली
- छत्तीसगढ़ : धर्मांतरण रोकने वाले विधेयक पर मंत्रिमंडलीय उप-समिति ने किया मंथन, मंत्रियों का स्पष्ट संदेश – विधेयक किसी धर्म के खिलाफ नहीं, अवैध धर्मांतरण पर सख्ती तय


