जालंधर. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की पुलिस ने जालंधर में फिल्मी अंदाज में दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। जेतापुर थाने के स्टेशन प्रभारी (SHO) और उनकी टीम ने एक हफ्ते तक भेष बदलकर निगरानी की और आखिरकार दो फरार तस्करों को धर दबोचा।
इस दौरान SHO रिक्शा चालक बनकर इलाके में घूमे, जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी गन्ने का रस बेचने का नाटक करता रहा।
दरअसल, 30 मई को खरगोन पुलिस ने दो हथियार तस्करों, वीरपाल सिंह और जगविंदर सिंह, को गैर-कानूनी देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया था। लेकिन उसी रात दोनों आरोपी जेतापुर थाने से फरार हो गए। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए SP ने एक विशेष जांच दल (SIT) गठित किया।

जांच में पता चला कि दोनों तस्कर आगरा-मुंबई हाईवे से होते हुए एक ट्रक में सवार होकर पंजाब भाग गए थे। सूचना के आधार पर खरगोन पुलिस की एक टीम जालंधर पहुंची। यहां एक टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर तलाशी शुरू की, जबकि दूसरी टीम ने भेष बदलकर आरोपियों की रेकी की। SHO ने रिक्शा चालक का भेष धारण किया और इलाके पर नजर रखी, वहीं एक अन्य पुलिसकर्मी गन्ने का रस बेचने के बहाने निगरानी करता रहा।
- ‘मेरी अपनी व्यूअरशिप है…’, पहले नेतृत्व पर उठाए सवाल, अब एक्स हैंडल से हटाया मंत्री शब्द ; हरियाणा के कदावर नेता अनिल विज की पार्टी से बढ़ी नाराजगी?
- बालाघाट में नक्सलियों ने लगाए बैनर-पोस्टर: पुलिस भर्ती का किया विरोध, लिखा- युवा पीढ़ी को बनाया जा रहा मुखबिर
- WI vs NEP: वेस्टइंडीज का नया टी20 कप्तान बना ये स्टार, 5 नए खिलाड़ियों की हुई एंट्री, कब होगा पहला मैच?
- इस्लामपुर विधायक राकेश रौशन ने पेश किया 5 साल का रिपोर्ट कार्ड, बोले- सरकार कर रही तेजस्वी की योजनाओं की नकल
- भीषण सड़क हादसे में पति पत्नी और 2 बच्चे की मौतः तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को रौंदा, बस BJP MLA की