हैदराबाद। वेटरनरी डॉक्टर दिशा के गैंग रेप और मर्डर में शामिल आरोपियों के इसी तरह की अन्य घटनाओं में लिप्त होने की आशंका पर पुलिस जांच कर रही है. इसके लिए साइबराबाद पुलिस ने पड़ोसी राज्य कर्नाटक से समान घटनाओं की जानकारी मांगी है. इस बात का खुलासा साइबराबाद सीपी वीसी सज्जनार ने की.

‘दिशा’ के गैंग रेप और हत्या के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद प्रेस को जानकारी देते हुए साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार ने स्पष्ट किया कि आरोपियों को देर रात में नहीं बल्कि सुबह पौने छह बजे के आसपास घटना स्थल पर लेकर आई थी. आरोपियों ने पूछताछ में ‘दिशा’ का मोबाइल और पावर बैंक घटनास्थल में फेंकने की बात कही थी, जिसके बाद तलाशी के लिए आरोपियों को पुलिस लेकर पहुंची थी.

आरोपियों के साथ 12 पुलिसकर्मी पहुंचे थे. घटनास्थल पर आरोपियों ने पहले तो डंडे से मारना शुरू किया, फिर मुख्य आरोपी मोहम्मद आरिफ और चौथे आरोपी चन्नाकेशवलु ने पुलिस से पिस्तौल छिनकर फायरिंग करते हुए भागने लगे. पुलिस ने पहले तो उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, उनके फिर भी नहीं रुकने पर फायरिंग की गई. इसमें चारों आरोपियों की गोली लगने से मौत हो गई. घटना में दो पुलिस कर्मियों को भी चोट लगी है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीपी ने बताया कि इधर मामले में आरोपियों के इस तरह के और भी मामलों में शामिल होने की पुलिस को आशंका है. इसके लिए साइबराबाद पुलिस ने पड़ोसी कर्नाटक से इस तरह की घटनाओं की जानकारी मांगी है. उन्होंने मामले में कानून के काम करने की बात कहते हुए कि जो भी घटना की जांच करेगा, उनके साथ हम सहयोग करेंगे.