Bharat Ratna: झारखंड के दिग्गज नेता और झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के संस्थापक शिबू सोरेन ने चार अगस्त की सुबह आखिरी सांस ली. वे 81 साल के थे. कई बीमारियों से वे पीड़ित थे. इसी के बाद मंत्री इरफान अंसारी ने दिशोम गुरु के लिए भारत रत्न की मांग की है. शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने पहुंचे झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी ने कहा, “मैं राष्ट्रपति से गुरुजी को भारत रत्न देने की मांग करता हूं. वो इसके सच्चे हकदार हैं. वो एक क्रांतिकारी थे. वो गरीबों की आवाज थे. इसलिए भारत सरकार को तुरंत यह घोषणा करनी चाहिए.
रांची-झारखंड के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा, शिबू सोरेन सिर्फ राजनेता नहीं, बल्कि एक आंदोलनकारी, जननायक और करोड़ों आदिवासियों की आवाज रहे हैं. उनका जीवन जल, जंगल और जमीन की लड़ाई को समर्पित रहा. उन्होंने आदिवासी समाज को संगठित कर उनके हक-हकूक की रक्षा की और झारखंड गठन में अहम भूमिका निभायी.
झारखंड आंदोलन के स्तंभ रहे हैं गुरुजी-डॉ इरफान अंसारी
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि शिबू सोरेन झारखंड आंदोलन के स्तंभ रहे हैं. वर्षों संघर्ष कर झारखंड अलग राज्य की मांग को मुकाम तक पहुंचाया. उन्होंने संसाधनों पर आदिवासियों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया. जल, जंगल और जमीन की रक्षा को अपना मिशन बनाया. झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक के रूप में उन्होंने सामाजिक न्याय और स्वाभिमान की राजनीति को दिशा दी.
भारत रत्न देना सच्ची श्रद्धांजलि-मंत्री डॉ इरफान अंसारी
मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जीवन और संघर्ष आनेवाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है. उनका सम्मान पूरे झारखंड के सम्मान से जुड़ा है. इन्होंने देश के एक बड़े हिस्से को उसकी पहचान और अधिकार दिलाने में अहम भूमिका निभायी है. उन्होंने भारत सरकार से आग्रह किया कि गुरुजी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए. गुरुजी को भारत रत्न देना न सिर्फ झारखंड बल्कि उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
पप्पू यादव ने भी की भारत रत्न की मांग
सांसद पप्पू यादव ने कहा कि दिशोम गुरु शिबु सोरेन, इंसानियत के ,मानवता के प्रतीक थे, शोषित वंचितों की आवाज थे. संघर्ष और मूल्यों के प्रतीक थे. दिशोम गुरु शिबू सोरेन को “भारत रत्न” मिलना चाहिए यह हम मांग करते हैं. पप्पू यादव ने दिवंगत गुरु जी शिबू सोरेन से जुड़ी यादों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैंने बचपन से इन्हें देखा है. उनके आंदोलन को देखा है, वो कभी किसी से नहीं डरे.
“उनकी कमी पूरी नहीं होगी”
दिशोम गुरु के दुनिया से चले जाने पर झारखंड में दुख की लहर दौड़ गई. मंत्री इरफान अंसारी श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे. उन्होंने इस मौके पर गुरुजी को याद करते हुए कहा, उनकी कमी कभी भी पूरी नहीं होगी, वो हम लोगों को छोड़कर चले गए.
उन्होंने आगे कहा, हेमंत सोरेन मेरे बड़े भाई हैं, बसंत सोरेन, भाभी (कल्पना सोरेन) और मैं – लगता है कि अब वीराना सा हो गया है अब हम किससे आशीर्वाद लेंगे. लेकिन इस दुख की घड़ी में हम सभी चुनौतियों को स्वीकार करेंगे और हर परिस्थिति का सामना करेंगे.
81 साल की उम्र में शिबू सोरेन का निधन
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन 19 जून 2025 से दिल्ली से सर गंगाराम अस्पताल में इलाजरत थे. आखिरी वक्त तक उन्होंने संघर्ष किया. चार अगस्त की सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली. वे 81 साल के थे. कई बीमारियों से वे पीड़ित थे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक