लखनऊ. बर्खास्त सचिवालय कर्मी राकेश कुमार श्रीवास्तव को यूपी पुलिस के आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) ने मंगलवार को राजधानी से गिरफ्तार कर लिया. उसने कंपनी को काम दिलाने के नाम पर 23.40 लाख रुपये की जालसाजी की थी, जिसकी जांच में पुष्टि होने के बाद उसकी तलाश की जा रही थी.
बता दें कि स्पेशल डीजी ईओडब्ल्यू प्रशांत कुमार ने बताया कि राजधानी स्थित डालीबाग निवासी राकेश कुमार श्रीवास्तव सचिवालय प्रशासन अनुभाग-3 में सहायक समीक्षा अधिकारी था. उसने 5 अक्टूबर 2012 से 11 जून 2013 के बीच नार्दन इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के अमित कुमार पांडेय को अच्छा कार्य दिलाने का झांसा दिया. उसने अमित कुमार से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सचिवालय शाखा, एक्सिस बैंक के खातों में 23.40 लाख रुपये जमा कराए.