स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने ऐलान किया है कि आगामी एशिया कप और आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप को देखने के लिए मोबाइल यूजर्स को सब्सक्रिप्शन की जरुरत नहीं होगी. इसका मतलब प्रशंसक एशिया कप और वनडे विश्व कप के सभी मैच मोबाइल पर होस्टर ऐप पर मुफ्त में देख सकेंगे. इससे पहले लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए होस्टर पर सब्सक्रिप्शन लेना होता था. ज्ञात हो कि, एशिया कप की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी. इसके बाद होने वाले अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले विश्व कप के स्ट्रीमिंग राइट्स भी हॉटस्टार के पास है.
बता दें कि, आईपीएल में रिकॉर्ड व्यूवरशिप आने के बाद डिज्नी स्टार ने फैसला किया है कि वह मोबाइल यूजर्स के लिए एशिया कप और विश्व कप के मैचों के लिए सब्सक्रिप्शन नहीं रखेंगे. कंपनी का दावा है कि 540 मिलियन से अधिक मोबाइल यूजर्स को इसका फायदा होगा, वह फ्री में मोबाइल पर मैच देख सकेंगे. जानकारी के अनुसार डिज्नी प्लस हॉटस्टार को फ्री करने के पीछे का उद्देश्य ‘क्रिकेट के खेल का अधिक लोगों तक पहुंचाना है’. इसके जरिए कंपनी क्रिकेट और डिज्नी प्लस हॉटस्टार दोनों को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बनाने की भी योजना बना रही है.
दरअसल, पिछले वर्ष तक भारत में खेली जाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल का लाइव स्ट्रीमिंग भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होता था. लेकिन इस वर्ष डिज्नी स्टार ने सिर्फ टेलीकास्ट राइट्स अपने पास रखे जबकि स्ट्रीमिंग की बोली जियो ने जीती थी. आईपीएल के मैच जियो सिनेमा पर फ्री में स्ट्रीमिंग हो रहे थे. हालांकि, एशिया कप की मेजबानी स्थल को लेकर संशय बरकरार है. इसे सितंबर में आयोजित किया जाएगा. वहीं, विश्व कप में अभी करीब चार महीने का समय बचा है. इसका शेड्यूल अगले हफ्ते के अंत तक आ सकता है.