सुरेंद्र जैन, धरसीवां. रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे की सांकरा सिमगा सिक्स लाइन पर स्थित तरपोंगी टोल प्लाजा पर मंगलवार को फिर स्थानीय ग्रामीणों ओर टोल कर्मियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों से टोल टैक्स को लेकर पूर्व में भी यहां विवाद होते रहे हैं. कुछ दिन पूर्व सिमगा के भाजपा नेताओं के साथ विवाद हुआ. उसके पूर्व कांग्रेसियों के साथ विवाद हुआ था, तब कांग्रेसियों ने जोरदार प्रदर्शन भी किया. अब स्थानीय होटल संचालक के किसी परिचित के साथ शुरू हुआ विवाद कुछ देर में मारपीट में तब्दील हो गया.

इस भी पढ़ें : CG News: किसानों की मांग पर गोदामों में छापा, भारी मात्रा में मिला DAP और यूरिया खाद

जानकारी के मुताबिक होटल संचालक के परिचित अपने वाहन से गुजर रहे थे, तभी टोल कर्मी ने उनकी कार पर हाथ मारा और विवाद शुरू हो गया. जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया. घटना के बाद वाहन मालिक के समर्थन में ग्रामीण पहुंचे तो टोल कर्मी टोल छोड़कर भाग गए, जिससे हाइवे पर लंबा जाम लग गया.

टी आई राजेंद्र दीवान ने बताया कि मामले की रिपोर्ट कार मालिक द्वारा लिखाई गई है. सूचना पर मौके पर भी पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया. वहीं सरपंच प्रतिनिधि विकास वर्मा ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों से हमेशा टैक्स लिया जाता है या फिर साढ़े तीन सौ का हर महीने पास बनवाना पड़ता है. ग्रामीणों को उनके ही गांव में टोल लगाकर बेमतलब पैसा वसूला जा रहा है.