संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विदिशा जिले के मिर्जापुर मंडी के सामने कई किसानों ने चक्काजाम कर दिया। किसानों का कहना है कि हम अपना कामकाज छोड़कर 30 से 40 किलोमीटर दूर चल कर मंडी आए हैं, परंतु अचानक मंडी बंद कर दी गई। ऐसे में हम लोग परेशान हो रहे हैं।

MP Assembly Monsoon Session: मंत्रियों का स्वयं आयकर जमा करने के निर्णय का विधानसभा में हुआ स्वागत, नेता प्रतिपक्ष ने कही ये बात

मामला जिले के मिर्जापुर मंडी का है। जहां मंडी बंद होने से गुस्साए किसानों ने चक्काजाम जिंदाबाद के नारे लगाए। किसानों का कहना है कि मंडी बंद होने की सूचना पहले देना चाहिए थी, हम 40 किलोमीटर दूर से आए हैं। वहीं ग्राम मोतीपुरा तहसील शमशाबाद से आए किसान संजीव कार का कहना है कि, मंडी में नीलामी जल्द शुरू की जानी चाहिए। हम्माल और व्यापारियों के बीच कोई बहस होने के कारण व्यापारियों ने मंडी बंद कर दी और अब हम परेशान हो रहे हैं।

नेशनल हाइवे 44 पर सड़क हादसाः बस और ईंट से भरे ट्रैक्टर की भिड़ंत, दोनों वाहन चालक सहित तीन घायल

वही एक किसान का कहना है कि मंडी में तो मनमानी चल रही है, जब मन होता है तब मंडी बंद कर देते हैं। ऐसे में किसान इतनी दूर से आकर परेशान होते रहते हैं। हमारी मांग है कि जल्द ही मंडी शुरू की जाए।

इधर मंडी के व्यापारी का कहना है कि शनिवार के दिन एक हम्माल द्वारा हमारे व्यापारी विमल जैन के ऊपर प्राण घातक हमला किया गया। इसके साथ ही 58 हजार लूट लिए गए। उसी के विरोध में हमने विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर की है। जिसके के बाद आज हमने नीलामी शुरू की थी परंतु मंडी में हम्मलो ने धाराएं कम करने की मांग की। और काम बंद कर दिया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m