लखीमपुर. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में पति-पत्नी में खाना बनाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने अपने कमरे में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पूरा मामला मितौली क्षेत्र कल्लियारामपुर गांव की है.

दरअसल, बीते गुरुवार की देर संतोष उर्फ अजय दीक्षित का पत्नी निशा दीक्षित से खाना बनाने को लेकर विवाद हो गया. नाराज पति संतोष ने पत्नी के साथ मारपीट की. निशा इतनी क्षुब्ध हुई कि कमरे में रखे तमंचे से खुद को गोली मार ली. घायल होने पर परिजन उसे सीतापुर बीसीएम अस्पताल ले गए. जहां डाक्टरों ने मरा हुआ घोषित कर दिया.

बताया जा रहा है कि पति पत्नी के बीच पहले भी कई बार विवाद हुआ था. दोनों पक्ष के परिजनों ने सुलह समझौता करा दिया था. थाना प्रभारी आलोक कुमार धीमान ने बताया कि मामला प्रथम दष्टया आत्महत्या का लग रहा है. 29 जून की देर रात मामले की सूचना मिली थी तो वहां पहुंचकर देखा गया.

पूछताछ में संतोष दीक्षित के 6 वर्षीय बेटे प्रथम ने बताया कि मम्मी पापा के बीच खाना बनाने को लेकर लड़ाई हो गई थी. उसके बाद पापा बाहर चले गए और मम्मी ने कमरे के अंदर जाकर गोली मार ली. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है.

इसे भी पढ़ें: गज़ब का माफ़ीनामा: ‘I Am Sorry Sanju, फिर कभी हर्ट नहीं करूंगी’, जानें क्या है पूरा मामला…

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक