अजय शर्मा/ शब्बीर अहमद, भोपाल। गुना सांसद केपी यादव और सिंधिया समर्थक मंत्री महेंद्र सिसोदिया (Minister Mahendra Sisodia) के बीच का विवाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा (BJP state president BD Sharma) के पास पहुंच गया है। सांसद केपी यादव (MP KP Yadav) को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तलब किया है। आज वीडी शर्मा और सांसद केपी यादव के बीच बंद कमरे में एक घंटे तक चर्चा हुई। इस दौरान केपी यादव ने प्रदेश अध्यक्ष के सामने अपना पक्ष रखा।

‘काले कोट’ वालों की करतूत: प्रदर्शन के नाम पर वकीलों की गुंडागर्दी, राहगीरों के साथ बीच सड़क पर की मारपीट

बीजेपी के अंदर सब ऑल इज वेल !

मुलाकात के बाद केपी यादव ने कहा कि पार्टी के अंदर कोई विवाद नहीं है। पार्टी के अंदर खुलकर बोलने की आजादी है। मैं कभी पब्लिक में कुछ नहीं कहता। बीजेपी के अंदर अब कोई गुटबाजी नहीं है।

ये है पूरा मामला

दरअसल, पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया की हार को लेकर लगातार जनता से माफी मांगते हैं। पंचायत मंत्री के इसी बयान को लेकर सांसद केपी यादव ने सिसोदिया को मूर्ख कह दिया था। जिससे दोनों नेताओं के बीच चल रही तनातनी सामने आ गई।

वहीं सांसद के बयान को लेकर महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा था कि परिवार में थोड़ी बहुत नाराजगी आम बात है। हालांकि सांसद को इस तरह के बयान सार्वजनिक रूप से नहीं देना चाहिए। अब पूरा विवाद प्रदेश अध्यक्ष के पास पहुंच गया है। वीडी शर्मा ने सांसद के पी यादव के साथ बंद कमरे में चर्चा की।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus