भोपाल। राधा रानी के जन्म स्थान और उनके पति को लेकर विवादित बयान देने के बाद प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) को लोगों का काफी गुस्सा झेलना पड़ा। हिंदू आध्यात्मिक गुरु स्वामी प्रेमानंद जी महाराज (Premananda Maharaj) भी उनके इस बयान से काफी आक्रोशित हुए और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। लेकिन अब बताया जा रहा है कि दोनों के बीच चल रहा विवाद थम गया है और इसमें सबसे बड़ी भूमिका निभाई है मोहन सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने। उन्होंने दोनों के बीच फोन पर बातचीत कराई जिसके बाद स्वामी प्रेमानंद महाराज के बीच का झगड़ा खत्म हो गया। 

पंडित प्रदीप मिश्रा का एक और विवादित बयान: तुलसीदास को बताया गंवार, Video Viral

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के दिग्गज मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने तीन दिन पहले ओंकारेश्वर में कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा से बात की थी। दोनों की मुलाकात होटल के कमरे में हुई थी। मुलाकात के दौरान दोनों के बीच राधारानी विवाद पर भी बात हुई थी। इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय ने दोनों में सुलह की पहल की। उन्होंने प्रेमानंद महाराज जी से फोन पर प्रदीप मिश्रा से बात कराई। इसके बाद महाराज जी का गुस्सा शांत हुआ है।

प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) ने हाल ही में राधा रानी का विवाह और उनके जन्मस्थान को लेकर विवादित बयान दिया था। जिससे प्रेमानंद महाराज (Premananda Maharaj) समेत ब्रज के कई संत उनसे नाराज जो गए थे। 

राधा रानी के जन्मस्थान को लेकर टिप्पणी करने के बाद आए थे विवादों में

गौरतलब है कि बीते दिनों पं. मिश्रा ने अपने एक प्रवचन में कहा था कि राधा के पति का नाम अनय घोष, उनकी सास का नाम जटिला और ननद का नाम कुटिला था। राधा जी का विवाह छाता में हुआ था। राधा जी बरसाना की नहीं, रावल की रहने वाली थीं। बरसाना में तो राधा जी के पिता की कचहरी थी, जहां वह साल भर में एक बार आती थीं।

प्रदीप मिश्रा के बयान पर भड़के प्रेमानंद

प्रदीप मिश्रा के राधा रानी को लेकर विवादित बयान देने के बाद प्रेमानंद जी महाराज उन पर जमकर बरसे थे। उन्होंने कहा कि तुझे नरक से कोई नहीं बचा सकता। हमें गाली दो तो चलेगा। लेकिन तुम हमारे इष्ट, हमारे गुरु, हमारे धर्म के खिलाफ बोलेगे, उनका अपमान करोगे, तो हम ये बर्दाश्त नहीं करेंगे।

‘जिसे प्रमाण चाहिए, उसके लिए खुला है कुबरेश्वर धाम’

इसके बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि जिस जिस महाराज को प्रमाण चाहिए, उनके लिए कुबरेश्वर धाम खुला है। जिन लोगों ने आधी-अधूरी वीडियो चलाई है, उनको राधारानी और शिवजी देख लेंगे। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m