सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर. जिले में शव दफन करने को लेकर दो समुदायों के बीच हुई कहासुनी के बाद तनाव की स्थिति बन गई है. स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर अधिकारियों ने गांव में डेरा डाल रखा है. एक वर्ग के लोगों का कहना है कि मंदिर की जमीन पर विशेष समुदाय के लोग शव दफन कर रहे थे. विशेष समुदाय के लोग जबरन शव दफन करने पहुंचे थे. शव दफन करने के लिए गड्ढा खोदते समय विवाद होना बताया जा रहा है.
शव दफन करने के लिए गड्ढा खोदने की सूचना मिलते ही मौके पर काफी संख्या में हिन्दू समाज के लोग पहुंच गए थे. जहां शव दफनाने को लेकर हिंदू समाज के लोगों ने विरोध किया तो दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई थी. बाद में सूचना होने पर पुलिस प्रशासन के भी हाथ-पांव फूलने लगे. दो समुदायों के बीच बढ़ते तनाव को देखते पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है. मामला अहरौरा थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव का बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : उजागर हो रहा इतिहास? संभल में तीन मंजिला कोठी के नीचे बावड़ी का क्षेत्र मिलने की पुष्टी, खुदाई जारी
बताया जा रहा है कि मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना अंतर्गत मदारपुर गांव में सद्दाम हुसैन की बीमारी की वजह से मौत हो गई थी. जहां रीति रिवाज के अनुसार शव को दफनाने के लिए गड्ढा खोदा जा रहा था. इसकी जानकारी होने पर दूसरे वर्ग के लोग मौके पर पहुंचकर विशेष समुदाय को गड्ढा खोदने से रोकने लगे. एक पक्ष जिस जमीन को कब्रिस्तान बता रहा है उसी के पास हनुमान जी की मूर्ति पेड़ के नीचे है. ऐसे में दोनों वर्गों का अपना-अपना पक्ष है. वहीं ये भी बताया जा रहा है कि ये ग्राम सभा की बंजर भूमि है.
दूसरे कब्रिस्तान में शव दफने करने की बात
बताया जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय के लोग उस जमीन पर बहुत पहले से ही शव दफन कर रहे हैं. हिंदू समुदाय का भी उसी जमीन पर बगल में चौरी (पूजा स्थल) बना हुआ है. गांव में पिछड़े जाति यादव बिरादरी से प्रधान हैं. जिस पर अन्य बिरादरी के लोग इधर कुछ दिनों से बात विवाद कर रहे हैं. सारा मामला प्रधानी के चुनाव को लेकर है, इस मामले के बहाने मामले को हवा दिया जा रहा है. दूसरी ओर तहसील प्रशासन का कहना है कि जब तक इस मामले का हल नहीं होता है, तब तक शव किसी अन्य कब्रिस्तान में दफन कर लें. फिलहाल, तहसील प्रशासन के इस फैसले पर मुस्लिम पक्ष राजी नहीं हुआ है. मौके पर अभी तक कोई निर्णय नहीं निकला है. मृतक का शव घर पर ही रखा हुआ है. फिलहाल गांव में तनाव कि स्थिति बनी हुई है. मौके पर पुलिस बल के साथ ही अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें