कमल वर्मा, ग्वालियर। ग्वालियर में पुरानी रंजिश पर दो पड़ोसियों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया। पत्थरबाजी के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग भी कर दी। इस घटना के CCTV फुटेज और एक मोबाइल से रिकॉर्ड वीडियो भी सामने आया है। जिसकी शिकायत फरियादी ने थाने में की है। वहीं पुलिस ने फरियादी की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
दअरसल, ग्वालियर में गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के गोवर्धन कॉलोनी में रहने वाले मनोज भदोरिया पेशे से अधिवक्ता हैं। मनोज भदोरिया ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत कर बताया कि 20 दिन पहले उनके भतीजे धीरेंद्र भदोरिया का पड़ोस में रहने वाले मयंक तोमर और उसके भाई अभिषेक भदौरिया से गाड़ी हटाने को लेकर विवाद हुआ था।
इस विवाद को लेकर वह इस केस को कोर्ट में पैरवी कर रहे हैं। जिस पर मयंक तोमर और अभिषेक भदौरिया उनसे रंजिश रखे हुए थे कल शनिवार की देर रात मयंक तोमर, अभिषेक भदौरिया, गुल्लू सिकरवार, निक्कू राजावत अपने अन्य दो लोग मुंह पर साफी बांधकर पहुंचे और गाली गलौज करना शुरू कर दिया। जब उन्होंने उनकी गाली गलौज का विरोध किया तो उन्होंने पत्थरबाजी करना शुरू कर दी।
अचानक हुई पत्थरबाजी में मनोज भदौरिया और उनके परिवार ने भी अपने बचाव में पत्थरबाजी की। दोनों तरफ से पत्थरबाजी होने के बाद मयंक तोमर और अभिषेक भदौरिया ने फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान मनोज और उसके परिवार ने छुपकर अपनी जान बचाई और हमलावर हमला करने के बाद फरार हो गए। जिसकी सूचना फरियादी ने पुलिस को थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुचीं और सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसमें हमलावरों की गोलीबारी की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीम में लगा दी लेकिन पुलिस के हाथ बदमाश नहीं लगे। इसके बाद आज सुबह मनोज पुलिस थाने FIR कराने पहुंचा और बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। वही पुलिस ने फरियादी मनोज की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मयंक तोमर,अभिषेक भदौरिया, निक्कू राजावत, और गुल्लू उर्फ भानुप्रताप सिकरवार, सहित 2 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



