अमित मकोड़ी, आष्टा(भोपाल)। मध्य प्रदेश के आष्टा में बीती रात भंवरा में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी, डंडे और पत्थर चले। जिसमें दो व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। मामले सूचना पर मौके पर पहुंची ने पुलिस जांच शुरू कर दी है।

Shooting Player Suicide Case: यथार्थ के परिजनों ने सीनियर्स पर लगाया रैगिंग का आरोप, 6 खिलाड़ियों पर FIR दर्ज

देर रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी, डंडे और पत्थर से हमला कर दिया। जिसमें कई लोग घायल हो गए। मामले की सूचना पर मौके पर पुलिस अधिकारी बल के पहुंचे। आष्टा एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि दो लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई है। वहीं 8 लोग घायल हुए है। जिनका इलाज किया जा रहा है।

विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता का मामला: हाईकोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर और MLA सप्रे को जारी किया नोटिस

आरोपियों की तलाश में जुटी आष्टा पुलिस बताया जा रहा है कि, बिजली ट्रांसफर को लेकर विवाद हुआ था। वहीं मृतक पिता और पुत्र एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी तलाश शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m