Lalluram Footer Ad for mobile

इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के धरमपुर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम भसूडा के बैरहा में मवेशी चराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की एक पक्ष के सरपंच सहित एक सैकड़ा से अधिक लोगट्रैक्टर-ट्राली से आए और सभी ने मवेशी चराने वालों पर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

घटना में मवेशी चराने वालों के 14 लोग घायल हुए। जिसमें महिलाएं भी शामिल है। जिन्हें खून से लतपथ अवस्था में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया है। जहां तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं घायलों की शिकायत पर धरमपुर थाने में एक दर्जन लोगों पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

हमीदिया अस्पताल के आउटसोर्स कर्मचारी हड़ताल पर: 3 महीने से वेतन नहीं मिलने पर किया काम बंद, मरीज परेशान

बताया जा रहा है कि, जिले के धरमपुर थाना अन्तर्गत ग्राम भसुड़ा बैरहा में स्थित गोचर जमीन जिस पर बजरंगपुर टोला के किसानों द्वारा कई वर्षों से मवेशी चराते चले आ रहे है। उसी जमीन पर ग्राम के लोगों का निस्तार होता था, उक्त जमीन लगभग 70 बीघा है। जिसमें ग्रामवासी मवेशियों, भैसो को चराने के लिए उपयोग करते थें।

मिनी बॉम्बे में चलती बाइक पर प्रेमियों का ‘रोमांस’, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

लेकिन जमीन पर सिंहपुर ग्राम पंचायत के सरंपच योगेन्द्र धुरिया उर्फ रसगुल्ला महाराज की नजर लग गई। सरपंच ने जमीन पर अवैध कब्जा करने की योजना बनाई। इसी को लेकर 13 अक्टूबर को चार ट्रैक्टर लेकर जिसमें लगभग डेढ सौ लोग थें मौके पर पंहुचकर जोतना प्रारंभ कर दिया। वहीं ग्रामीण अपने मवेशियों को चारा रहे थे, जिसको लेकर सरपंच द्वारा मना किया गया। जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो सरपंच और उसके साथियों ने लाठी, डंडो एवं कुल्हाड़ी से पीटना शुरू कर दिया। जिसमें 14 लोग घायल हुए है। घटना की सूचना धरमपुर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस के पंहुचने पर ही आरोपी घटना स्थल से भाग खड़े हुए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m