अजयारविंद नामदेव, शहडोल। झंडा फहराने को लकेर दो पक्षों में हुए विवाद में मारपीट का मामला जिले के बुढार थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहां 15 अगस्त को शासकीय विद्यालय में झंडा फहराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने आए छात्रों के सामने गालियों के बौछार के साथ मारपीट की घटना हो गई। डरे सहमे बच्चे इस घटना देखते रहे। मामला थाने तक जा पहुंचा दोनों पक्षो की शिकायत पर पुलिस ने 8 लोगों पर काउंटर मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

दरअसल ध्वजारोहण के लिए सेमरा सरपंच को आमंत्रित किया गया था, लेकिन सरपंच के आने के पहले ही ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हो गया। जिसे लेकर दो गुटों में स्कूल में साफ सफाई डीजे बजाने जैसे अन्य मुद्दों को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। विवाद इतना ज्यादा बढ़ा कि गाली गलौच के साथ मारपीट हो गई। इस मामले में ग्राम सेमरा निवासी सुमित कुमार पांडेय की शिकायत पर बुढार पुलिस ने रमाकांत शर्मा सहित 3 लोगों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर किया है, वहीं दूसरे पक्ष के उमाकांत शर्मा की शिकायत पर रज्जन पांडेय सहित 3 लोगों के खिलाफ भी 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।

वहीं इस पूरे मामले में एसडीओपी धनपुरी अभिनव मिश्रा का कहना है कि आमंत्रित सरपंच के आने के पहले ही स्कूल में झंडा फहरा दिया गया था, जिसको लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। दोनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus