रायपुर- छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स में नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर विवाद जारी है. मुख्य कार्यकारिणी को लेकर विवाद अभी खत्म नहीं हुआ था कि जिला अध्यक्षों की सूची को लेकर विवाद पैदा हो गया है. सबसे ज्यादा विवाद कांकेर,रायगढ़ और भिलाई दुर्ग को लेकर हो रहा है. विवाद बढ़ता देख चेंबर के अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा ने सभी जिला अध्यक्षों की सूची रद्द कर दी है.यह निर्णय शनिवार को चेंबर भवन में आयोजित पदाधिकारियों की बैठक में ली गई.
विवाद बढ़ता देख अब एक नई व्यवस्था की गई है,जिसके तहत सभी जिलों में चेंबर के पर्यवेक्षक भेजे जाएंगे.ये पर्यवेक्षक स्थानीय व्यापारियों से विस्तृत विचार-विमर्श कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे और उनकी रिपोर्ट के अनुसार नए जिला अध्यक्षों की सूची तैयार की जाएगी. आपको बता दें की चेंबर ऑफ कॉमर्स में 8 जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति की थी. इसके तहत कांकेर में राजकुमार फव्यानी और रायगढ़ में राजेंद्र अग्रवाल को अध्यक्ष बनाया गया था. इन दोनों नामों पर ही कार्यकारिणी सदस्यों में मतभेद बना रहा.