रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में सेमरी चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर चमन सिंह की दर्दनाक मौत के मामले में मुआवजा राशि को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है. मृतक के पिता अनिल कुमार सिंह ने रायबरेली पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी बहू पूजा सिंह पर 1.70 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि हड़पने का आरोप लगाया है. उन्होंने न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस से मदद की अपील की है.

घटना 12 फरवरी 2025 की है, जब रायबरेली के खीरों थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त के दौरान सब इंस्पेक्टर चमन सिंह की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक दुकान में घुस गई थी, जिसके चलते उनकी मौत हो गई थी. चमन सिंह मूल रूप से बहराइच जनपद के रहने वाले थे. हादसे के बाद उनकी पत्नी पूजा सिंह अपने मायके चली गईं और परिवार की जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया.

इसे भी पढ़ें : DM साहब के लिए ऑडिटोरियम जरूरी, जनता नहीं! 13 साल की नाबालिग गायब, शादी का VIDEO आया सामने, परिजन शिकायत लेकर पहुंचे तो जिलाधिकारी रहे नदारद

सरकार की ओर से दी जाने वाली मुआवजा राशि को लेकर पूजा सिंह पर लालच का आरोप है. 1 अगस्त 2025 को लखनऊ पुलिस मुख्यालय में पूजा सिंह को बैंक ऑफ बड़ौदा पुलिस सैलरी पैकेज (PSP) के तहत 1.70 करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया. इसकी जानकारी मृतक के पिता अनिल कुमार सिंह को नहीं दी गई. चेक मिलने के बाद पूजा सिंह ने परिवार को राशि देने से साफ इनकार कर दिया. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर बहराइच सत्र न्यायालय में वाद लंबित है, लेकिन इसके बावजूद मुआवजा राशि पूजा सिंह को दे दी गई. उन्होंने रायबरेली पुलिस अधीक्षक से इस मामले में हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की मांग की है.