रमेश सिन्हा, पिथौरा। महासमुन्द जिले के पिथौरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत लहरौद में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. मामले में संबंधित ग्राम पंचायत की उप सरपंच और ग्रामीणों की शिकायत की है, लेकिन जांच के नाम पर  अधिकारियों पर महज खानापूर्ति का आरोप लगाया गया है.

बता दें कि ग्राम पंचायत लहरौद के वार्ड क्रमांक 8 में विनोद सिन्हा व उनकी पत्नी अंगेश्वरी सिन्हा नाम जोड़ने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था. आरोप है कि ग्राम पंचायत लहरौद के सचिव आरती पटेल ने आवेदन लेने से मना किया, तो विनोद सिन्हा ने दबाब पूर्वक जबर्दस्ती आवेदन जमा किया. विनोद सिन्हा ग्राम पंचायत सरकंडा का उप सरपंच है, जिनके द्वारा दिया गया इस्तीफा अभी स्वीकृत नहीं किया गया है.  विधिवत  द्नेवा किन्तु इनके द्वारा विधिवत रूप से पद से दिया गया इस्तीफा स्वीकृत नहीं किया गया है.

ग्राम पंचायत लहरौद के वार्ड क्रमांक 8 में विनोद सिन्हा के नाम जुड़वाने के संबध में पिथौरा तहसीलदार, एसडीएम पिथौरा से ग्राम पंचायत लहरौद के ग्रामीणों व ग्राम पंचायत लहरौद की उप सरपंच और वार्ड पंच लक्ष्मी देवागंन ने लिखित शिकायत व आपत्ति दर्ज कराई थी. शिकायत की जांच के लिए विगत दिनों पिथौरा तहसीलदार व जांच टीम पहुंची थी.

ग्रामीणों का आरोप है कि टीम ने शिकायतकर्ताओं का न तो पक्ष लिया और न ही जारी राशन कार्ड और आधार कार्ड, निवास संबंधी प्रमाण पत्र की जांच की. यहां तक की विनोद सिन्हा के नाम जुडवाने के आवेदन में प्रस्तावक बने अक्षय दीवान ने नाम नहीं जोड़ने का आवेदन तहसीलदार को दिया था, जिसे भी जांच में नहीं लिया गया है.

ग्रामीणों की मांग है कि शिकायत की सही तरीके से जांच कर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंंने नाम जोड़े जाने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी तक दी है. मामले में पिथौरा तहसीलदार ने कहा कि शिकायत पर जांच की जा रही है, उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी गई है.