अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में नजूल की जमीन के फ्रीहोल्ड कराने का बड़ा मामला सामने आया है। इस प्रकरण में नजूल की जमीन पर बने SP विजिलेंस के दफ्तर को फ्रीहोल्ड करवा दिया गया और उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इसके अलावा, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को भी, जो 90 सालों से इस दफ्तर में काबिज था उसे भी बेदखल कर दिया गया है। सरकारी भूमि से सरकारी दफ्तरों को हटाने के आदेश से आवास विभाग स्तब्ध है।

लिफ्ट में अटकी UPSC के छात्रों की सांसें: लखनऊ के IAS कोचिंग सेंटर में हादसा, करीब 40 मिनट तक फंसे रहे छात्र

बताया जा रहा है कि, मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है कि कैसे नजूल की ज़मीन को फ्रीहोल्ड करवा दिया गया। सूत्रों के अनुसार, नजूल की आड़ में सक्रिय सिंडिकेट का दबाव इतना अधिक है कि अधिकारी कार्रवाई से बचने की कोशिश कर रहे हैं। अयोध्या की नजूल ज़मीन पर SBI 1935 से काबिज था, जिसकी कीमत लगभग 350 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m