आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में अफ्रीकन तोते बाबू के मालिकाना हक का विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. मामला एक बार फिर पुलिस के पास पहुंचा है. मामले से जुड़ा विवाद पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचा है. थाने में हुए फैसले से असंतुष्ट दूसरे पक्ष ने प्रार्थना पत्र पुलिस कमिश्नर को प्रार्थना पत्र सौंपा है. तोते को अपना बताने वाले मुनेंद्र जैन ने थाना पुलिस पर भी आरोप लगाए हैं.
दरअसल, तोते को अपना बताने वाले मुनेंद्र जैन ने गुरुवार को पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह को प्रार्थना पत्र दिया. मुनेंद्र ने कहा कि पुलिस ने अजय कुमार वर्मा को तोता सौंप दिया, जबकि तोता उनका है. उन्होंने कहा कि साहब, मेरा बाबू (तोता) मुझे दिला दो. मामले में पुलिस आयुक्त ने जांच के आदेश किए हैं. मुनेंद्र ने अजय कुमार पर पालतू तोते को जबरन रखने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें- डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का बयान, राम के खिलाफ बोलने वाले रामद्रोही हैं
अब ये मामला फिर गरमा गया है. ऐसे में पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद अब फिर से तोते के मालिकाना हक की जांच हो रही है. जो चर्चा का विषय बन गया है. मामले में को लेकर फरियादी मुनेंद्र का कहना है कि दोनों पक्ष में एक लिखित समझौते में तय हुआ था कि अजय कुमार उन्हें पूर्व के लिए 13 हजार रुपये देंगे. इसके साथ ही दस दिन के लिए तोता देंगे. वह पूरी तरह तोते का ख्याल रखेंगे.
मुनेंद्र का कहना है कि समझौता हुआ था कि तोता अगर, खाना नहीं खाएगा तो वो उसे वापस कर जाएंगे. लेकिन, पुलिस की वजह से समझौते की बात पर अमल नहीं किया जा सका. अब तोता वो वापस चाहते हैं. पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने कहा कि मामले में थाना कमला नगर पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- UP में जगहों का नाम बदलने का सिलसिला जारी, राजधानी में 4 बस अड्डों के बदले जाएंगे नाम
क्या है पूरा मामला
बता दें कि बल्केश्वर की पंजा पजाया कॉलोनी के रहने वाले सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी अजय कुमार वर्मा और मुनेंद्र जैन के बीच तोते को लेकर विवाद है. मुनेंद्र जैन का कहना है कि अफ्रीकी तोता उनका है. 4 साल पहले वह घर से बाहर जा रहे थे. इस पर वो तोते को पड़ोस में रहने वाले अजय कुमार वर्मा को देकर चले गए. इसके बाद उन्होंने तोते को वापस नहीं किया. अब वो तोता वापस लेना चाहते थे.
मुनेंद्र ने 15 दिसंबर 2022 को पुलिस से शिकायत की थी. शिकायत के बाद थाना कमला नगर पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया. अजय कुमार की बेटी मुनमुन तोते को लेकर रो रही थी. उधर, तोता बोल रहा था कि मुनमुन कहां हो? इसी आधार पर पुलिस ने फैसला कर दिया. तोता अजय को सौंप दिया.
इसे भी पढ़ें- मुंबई में CM योगी को मिला करीब 5 लाख करोड़ का निवेश, बनेंगे लाखों रोजगार के नए मौके
- Aadhaar Card Photo Change: क्या आपको भी अपने आधार कार्ड में चेंज करना है फोटो, जानिए आसान तरीका
- MP Lalluram impact: इंजीनियर के खिलाफ NDPS एक्ट का केस दर्ज, हाई वोल्टेज ड्रामे के दौरान जेब में मिला गांजा, मामले को रफा-दफा करने का भी हुआ प्रयास
- सेन परिवार के साथ नजर आईं Charu Asopa, कजिन की वेडिंग पार्टी में पति Rajeev Sen के साथ दिया पोज …
- शीतलहर से बचाव के लिए प्रशासन अलर्ट : अलाव की व्यवस्था देखने रात में निकले कलेक्टर-एसपी, जरूरतमंदों को दिया कंबल
- MP में रफ्तार का कहरः भिंड में चार पहिया वाहन ने हाथ ठेले को कुचला, पास खड़े युवक की मौत, बुरहानपुर में दुपट्टा गले में फंसने से महिला ने दम तोड़ा
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक