शिवम मिश्रा, रायपुर। ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक खड़ा करने के मामूली विवाद पर ड्राइवर और खलासी पर जानलेवा हमला कर दिया. मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पांच आरोपियों को पकड़ा है, जो मूलत: बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. आरोपियों के विरूद्ध धारा 307, 147, 148, 149 भादवि और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी सरगांव जिला मुंगेली निवासी आकाश निषाद ट्रक ड्रायवरी का काम करता है. 13 जुलाई को हेल्पर मोनू जायसवाल के साथ उरला से माल भरकर ट्रान्पोर्ट नगर पार्किग नंबर 03 में गाड़ी लगाने आ रहा था. बैंक ऑफ बडौदा के पास रात 9.45 बजे पहुंचा था कि कुछ लड़के हाथ मे डंडा, राड लिए गाड़ी के पास आए और ट्रक का गेट को खोलकर प्रार्थी को नीचे उतारकर मारने के लिए उसे पकड़ लिए, वहीं दूसरी ओर हेल्पर मोनू जायसवाल को गाडी़ में ही चढ़कर मारपीट किए, जिससे उसके गला, भुजा, पसली में गंभीर चोट आई. खून से लथपथ मोनू जायसवाल को आकाश इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गया, जिसके बाद थाना खमतराई में अपराध पंजीबद्ध किया गया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने मामले में एएसपी अपराध, सीएसपी उरला और थाना प्रभारी खमतराई को आरोपियों की गिरफ्तार के लिए निर्देश दिए. थाना खमतराई की टीम ने घटना के संबंध में प्रार्थी एवं आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ प्रार्थी द्वारा बताये गये नामजद आरोपियों आशीष कुमार दुबे, रामराज सिंह, दीपक दुबे, प्रकाश कुमार दुबे एवं मोहम्मद रिजवान को ट्रांसपोर्ट नगर के विभिन्न क्षेत्रों में घेराबंदी कर पकड़ा. आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद कर थाना खमतराई में विभिन्न धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 24 वर्षीय आशीष कुमार दुबे जिला प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश, 24 वर्षीय रामराज सिंह थाना कोंच, जिला गया बिहार, 30 वर्षीय दीपक कुमार दुबे थाना फतनपुर, जिला प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश, 25 वर्षीय प्रकाश दुबे थाना फतनपुर जिला प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश और 20 वर्षीय मोहम्मद रिजवान थाना पातेपुर जिला वैशाली बिहार का रहने वाला है, जो हाल गाजीनगर मस्जिद के पास थाना उरला में रहते हैं.