कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के इंदौर से ग्वालियर रक्षाबंधन के लिए आ रही एक जूनियर महिला डॉक्टर के साथ बस में मारपीट की घटना सामने आई है। यह घटना रविवार देर रात तब हुई जब इंदौर से रवाना हुई बस में सीट को लेकर एक अन्य महिला यात्री से डॉक्टर की बहस हो गई। विवाद बढ़ने पर उस महिला ने डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित डॉक्टर दीप्ति वर्मा, जो इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज की मेडिकल छात्रा हैं और जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की उपाध्यक्ष भी हैं, ने इस घटना के बारे में जानकारी दी।

MP में लगातार 19 दिन चला रक्षाबंधन-श्रावण उत्सव, CM डॉ मोहन यादव 23 कार्यक्रमों में हुए शामिल

डॉ. दीप्ति वर्मा इंदौर से एसी बस में सवार थीं, जहां उनकी सीट को लेकर एक अन्य महिला यात्री से कहासुनी हो गई। महिला ने खुद को मुरैना के एक मंत्री की भतीजी बताते हुए डॉ. दीप्ति के साथ मारपीट की। विवाद बढ़ने पर महिला ने अपने परिजनों को इसकी सूचना दी, जो तुरंत कार से ग्वालियर से इंदौर के लिए रवाना हो गए। गुना-ब्यावरा के बीच हाइवे पर बस को रुकवाकर महिला को उतारा गया और कार में बैठाकर ले जाया गया।

इस दौरान, डॉ. दीप्ति ने महिला को लेने आए युवक का वीडियो भी बनाया। महिला को लेने आए युवक ने अपना नाम मानवेंद्र सिंह बताया और कहा कि वह महिला का पति है। उसने डॉ. दीप्ति को धमकाते हुए कहा कि जिसे जो कहना हो कह देना और मेरा नाम बता देना।

MP TOP NEWS: BJP प्रत्याशी कुरियन निर्विरोध जाएंगे राज्यसभा, मोहन कैबिनेट में हुए अहम फैसले, सड़क हादसे में 7 श्रदालुओं की मौत, दिग्विजय हुए कोरोना संक्रमित, एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

डॉ. दीप्ति ने इस घटना की शिकायत ग्वालियर के झांसी रोड थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने महिला डॉक्टर की शिकायत को दर्ज कर लिया है, और घटना स्थल बाहर का होने के कारण मामले को संबंधित थाने को भेजने की बात कही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m