जशपुर. बगीचा थाना क्षेत्र के दुर्गापारा में जिला पंचायत सदस्य और संत गहिरा गुरु के पुत्र गेंदबिहारी महराज के साथ SDOP शेर बहादुर सिंह के बीच हुए विवाद को लेकर विरोध प्रदर्शन गुरुवार को खत्म हो गया. पुलिस प्रसाशन और संत समाज के सदस्यों ने आपसी सहमति बनाई है. इसके बाद पुलिस ने दुर्गापारा में तैनात अतिरिक्त पुलिस बल को हटा लिया है.
पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर के साथ बैठक के बाद दोनो पक्षों में आपसी सोहाद्र बढ़ाने की भी पहल की गई है. इस विवाद के दौरान संत समाज ने पुलिस प्रसाशन की कार्रवाई पर भरोसा जताया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य गेंदबिहारी महराज और संत समाज के साथ बैठक हुई है. गेंदबिहारी और संत समाज पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से संतुष्ट हैं. इस मामले में दो आरक्षक को पहले ही निलंबित किया गया है और sdop शेर बहादुर सिंह जो कि राजपत्रित अधिकारी हैं, उनके खिलाफ आईजी सरगुजा के द्वारा चार सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है. जिसमें जांच चल रही है.
इस घटना के बाद दुर्गापारा गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. लेकिन अब स्थिति सामान्य कर लोगों में आपसी भाईचारा और सोहाद्र बढ़ाने की पहल की जा रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक