नई दिल्ली। भगवान राम हमारे पूजनीय हैं, लेकिन चीन के साथ सीमा विवाद के बाद ताइवान और हांगकांग जैसे देश के लोग भी भगवान राम के पराक्रम को याद करने लगे हैं. इन दोनों स्थानों पर श्रीराम के ड्रेगन को तीर मारते हुआ ग्राफिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

‘हम जीतेंगे, हम मारेंगे’ के शीर्षक वाले इस ग्राफिक को ताइवान न्यूज पोर्टल ने प्रकाशित करने के साथ चीन के साथ सीमा विवाद में 20 वीर सपूतों को खोने पर भारत के साथ संवेदना जताई गई है.

यह ग्राफिक सबसे पहले हांगकांग के सोशल मीडिया साइट LIHKG में यूजर HoSaiLei ने पोस्ट किया, जिसे उसने ट्विटर पर भी शेयर किया. 16 जून को पोस्ट होने के चंद घंटों बाद ही यह वायरल हो गया, HoSaiLei ने इस ग्राफिक को बनाने का श्रेय अपने भारतीय मित्र को दिया है. इस ग्राफिक को जल्द ही ताइवान के न्यूज पोर्टल ताइवान न्यूज ने ‘फोटो ऑफ द डे’ के तौर पर पोस्ट किया.

मिल्क टी एलायंस

भगवान राम का ग्राफिक सोशल मीडिया पर ताइवान और भारत के बीच मित्रता का एक जरिया बन गया है. इसके साथ ही ‘मिल्क टी एलायंस’ शुरू हो गया है. इसमें केवल ताइवान के ही नहीं बल्कि चीन की तानाशाही से परेशान दक्षिण पूर्व एशिया के देशों के लोग भी जुड़ने लगे हैं.