शशांक द्विवेदी, खजुराहो। छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र पथरगुवां गांव निवासी सोनू अवस्थी एक बार फिर अपनी हरकतों के चलते विवादों में आ गया है। पहले डायल 112 (पहले डायल 100) में पायलट रह चुका सोनू अवस्थी चार महीने पहले खजुराहो की युवती को लेकर भाग कर शादी कर ली।
चौंकाने वाली बात यह है कि सोनू की पहली पत्नी शुभी मिश्रा से अब तक विधिवत तलाक नहीं हुआ है। दोनों के बीच विवाद सुर्खियों में भी रहा। शुभी ने पहले उस पर मानसिक उत्पीड़न और विश्वासघात के गंभीर आरोप लगाए थे।
विवाद के बीच सोनू अवस्थी ने खजुराहो की एक और युवती गुड़िया के साथ चार महीने पहले भाग कर शादी कर ली थी। वे दोनों बमीठा में रह रहे थे। इस बात की जानकारी जैसे ही युवती के परिजनों को लगी, वे भड़क उठे और घर पहुंचकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस घटना में सोनू को गंभीर चोटें आईं है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सोनू के आचरण पर उठ रहे हैं सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि सोनू का व्यवहार पहले से ही विवादास्पद रहा है और अब उसकी निजी जिंदगी की अस्थिरता ने पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें