हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर नगर निगम के कामकाज को लेकर एक बार फिर विवाद हुआ है। नल कनेक्शन के कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे निगम के इंजीनियरों के साथ बदसलूकी और धमकी देने का मामला सामने आया है। इस मामले में संयोगितागंज थाने में पार्षद पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार, नगर निगम के इंजीनियर प्रवीण शर्मा और एक महिला इंजीनियर वार्ड में चल रहे नल कनेक्शन के काम का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसी दौरान वार्ड 55 की पार्षद पंखुड़ी डोषी के पति सुमित तालरेजा से उनका विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद के दौरान पार्षद पति ने दोनों इंजीनियरों के साथ गाली-गलौज की, धमकी दी और काम में बाधा पहुंचाई। घटना के बाद दोनों इंजीनियरों ने संयोगितागंज थाने पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दी है।
ये भी पढ़ें: ED Raid: उमेश शहरा और सीए से जुड़े ठिकानों पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 58 करोड़ बैंक लोन घोटाला मामला
पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। विवाद की जड़ नल कनेक्शन का काम बताया जा रहा है। पार्षद पति सुमित तालरेजा ने आरोप लगाए हैं कि नर्मदा लाइन के कनेक्शन में भारी गड़बड़ी हुई है। उनका कहना है कि कागजों में 42 नल कनेक्शन दर्शाए गए हैं, जबकि मौके पर सिर्फ 29 कनेक्शन ही लगाए गए हैं।
ये भी पढ़ें: देवास के शराब ठेकेदार आत्महत्या मामला: हाईकोर्ट से भी आबकारी अफसर को झटका, याचिका खारिज
उन्होंने फर्जी भुगतान निकाले जाने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए हैं। वहीं नगर निगम इंजीनियरों का कहना है कि वे नियमित निरीक्षण के लिए मौके पर पहुंचे थे और काम से जुड़ी स्थिति देख रहे थे। इसी दौरान उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। फिलहाल मामला पुलिस जांच के स्तर पर है। शिकायत के आधार पर तथ्य जुटाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: अशोकनगर में पार्षद पर FIR: दो दिन पहले पार्षद के भाई का फार्म हाउस किया था जमींदोज, ये है पूरा मामला
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


