रायपुर। बलरामपुर से हटाए गए डीएफओ लक्ष्मण सिंह के खिलाफ वन विभाग के तेवर सख्त हो गए हैं. लक्ष्मण सिंह के कार्यकाल के दौरान अनियमितता पर कार्रवाई करते हुए सीसीएफ को बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि हाई कोर्ट से बहाली के बाद डीएफओ लक्ष्मण सिंह की दोबारा नियुक्ति हुई थी, लेकिन विवादों की वजह उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जा चुकी है. इसके बाद नए डीएफओ को चार्ज दिए बिना चेक बुक लेकर कार्यालय से अज्ञात जगह चले गए थे. इस पर संज्ञान लेते हुए वन विभाग ने सीसीएफ को लक्ष्मण सिंह के कार्यकाल की बारिकी से जांच करने के लिए कहा है.

 

इसके साथ सभी चेकों के भुगतान पर रोक लगाने के साथ रेंजरों के खाते पर भी लेन-देन पर रोक लगाया गया है. मामले की गंभीरता इस बात से समझी जा सकती है कि वनमंत्री मोहम्मद अकबर खुद मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.